Wednesday, December 25, 2024
spot_img
12.1 C
Delhi
Wednesday, December 25, 2024
spot_img
Homeक्राइमऑनलाइन गेमिंग एप के 1 पैनल को पकड़ने में मिली दुर्ग पुलिस...

ऑनलाइन गेमिंग एप के 1 पैनल को पकड़ने में मिली दुर्ग पुलिस को सफलता 6 आरोपी गिरफ्तार🔸️ कृष्णकांत साहू पत्रकार

// प्रेस नोट //दिनांक: 28.06.2024* ऑन लाईन गेमिंग एप्प के 01 पैनल को पकड़ने में मिली दुर्ग पुलिस को मिली सफलता।*

ऑन लाईन सट्टा एप्प लोटस-444 के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की कार्यवाही।* थाना सुपेला क्षेत्र में मास्टर आई.डी. चलाने वाला विनय यादव उर्फ स्टार पकड़ाया। जिसके माध्यम से हैदराबाद में चल रही आई.डी. के संचालन की मिली जानकारी।* हैदराबाद में किराये के मकान में ऑन लाईन गेमिंग एप्प पैनल करवा रहा था संचालन।* विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से किया जा रहा था सट्टे के पैसे का लेने-देन ।* 06 आरोपियों के कब्जे से 05 नग लैपटाप, 21 नग एण्ड्रॉयड मोबाईल फोन, ग्लांजा कार, सोने के जेवरात, एटीएम कार्ड, हिसाब-किताब के अन्य दस्तावेज जुमला कीमती 25 लाख रूपये की मशरूका बरामद।* प्राप्त बैंक खातों से 02 माह में लगभव सवा करोड रूपये का कारोबार हुआ है। * बैंक खातों एवं मोबाईल नंबरों के सूक्ष्म विश्लेषण पर हो सकते है और बड़े खुलासें।* अन्य राज्यों में उक्त गतिविधि का संचालन करने वाले व्यक्तियों के संबंध में जुटाई जा रही है जानकारी। * एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट एवं थाना सुपेला की संयुक्त कार्यवाही।विवरण इस प्रकार है कि दुर्ग जिले में ऑन-लाईन गेमिंग एप्प के माध्यम से सट्टा का कारोबार संचालित करने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुये ऑन-लाईन गेमिंग एप्प के माध्यम से सट्टा खिलाने वाले कारोबारियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे

जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सुखनंदन राठौर (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) सुत्री रिचा मिश्रा (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक, (क्राईम) श्री हेम प्रकाश नायक (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक (मिलाई नगर) श्री सत्यप्रकाश तिवारी (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में प्रभारी एसीसीयू निरीक्षक तापेश्वर नेताम, थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय एवं थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया था।टीम द्वारा ऑन लाईन सट्टा का कारोबार करने वाले संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे, इसी दौरान टीम को विशेष सूत्रों से पता चला कि विनय यादव निवासी रूआर्याचा भिलाई, अपनी फार में दक्षिण गंगोत्री सर्कस मैदान के पास कार में बैठकर ऑन-लाईन गेमिंग एप्प सट्टा का कारोबार कर रहा है कि सूचना पर टीम द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर रुआबांधा निवासी विनय यादव उर्फ स्टार को पकड़ा गया, जिसके पास से 03 मोबाईल फोन में ऑन-लाईन गेमिंग सट्टा से संबंधित हिसाब किताब व्हाट्सअप ग्रुप मिला, जिसके संबंध में विस्तृत पूछताछ करने पर उसके द्वारा ऑन-लाईन गेमिंग सट्टा का कारोबार करना स्वीकार किया, साथ ही हैदराबाद के सांई ऐमू रेसीडेन्सी गोली डोडी में स्थित कमरा नम्बर 303 में ब्रांच के अंतर्गत पैनल क्रमांक 444 लोटस में भिलाई के नाम आदित्य पाण्डेय, उदय कुमार, बी चन्दु, हिमांशू चौहान, अभिषेक वर्मा, सुजीत कुमार साव एवं मणी उर्फ अविनाश गुप्ता लड़कों को मोबाईल फोन, लैपटॉप, बैंकों के खाते उपलब्ध करवाकर ऑन लाईन गेमिंग सट्टा का कारोबार कराये जाने के बारे में बताया। जिससे आरोपी विनय यादव उर्फ स्टार के कब्जे से 03 नग मोवाईल फोन जिसमें गेमिंग सट्टा से संबंधित हिसाब किताब मौजूद है व कार क्रमांक सीजी 07 सीपी 5866, 05 लाख के सोने के जेवरात जुमला कीमती 17 लाख रूपये को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 729/2024 धारा 7, 8 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिनके निर्देश पर पूर्व से थाना सुपेला के अपराध क्रमांक 58/2024 धारा 363 भादवि के प्रकरण में आरोपी पतासाजी पर तेलंगाना हैदराबाद रवाना टीम को सूचित किया गया। जोकि हैदराबाद में उपस्थित टीन द्वारा सोई ऐमू रेसीडेन्सी गोली डोडी में स्थित कमरा नम्बर 303 में रेड कार्यवाही कर आदित्य पाण्डेय, उदय कुमार, बी चन्दू, हिमांशू चौहान एवं अभिषेक वर्मा को पकड़ा गया। इन्हें गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड हासिल किया गया। आरोपियों के कब्जे से 05 लैपटॉप, 18 नग एण्ड्रायड मोबाईल, 04 नग एटीएम कार्ड बरामद कर जप्त किया गया। जप्त मोचाईल में 13 बैंक एकाउंट का संचालन किया जा रहा था जिसमें विगत 02 माह से लगभग सवा करोड का कारोबार हुआ है तथा मोबाईल में संचालित बैंक खातों में 1,34,738 रूपये शेष है जिसे होल्ड कराये जाने हेतु बैंकों से पत्राचार किया गया है। अग्रिम कार्यवाही थाना सुपेला से की जा रही है।उक्त कार्यवाही में थाना थाना सुपेला से उप निरीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, सउनि नरेन्द्र सोनी एवं एंटी काईम एण्ड सायबर यूनिट से सउनि शमित मिश्रा, चंदशेखर सोनी, प्र.आर. सगीर खान, संतोष मिश्रा, मुरली कश्यप, चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक भायेश पटेल, नरेन्द्र सहारे, तिलेश्वर राठौर, राकेश बौधरी, जी. रवि. शौकत हयात खान, सनत भारती, पंकज चतुर्वेदी, रिंकू सोनी, विक्रान्त कुमार, चित्रसेन साहू एवं रक्षित केन्द्र से राजीव रंजन की सराहनीय भूमिका रही।आरोपीगण :-1 विनय यादव उर्फ स्टार पिता श्रीगोपाल यादव उम्र 28 वर्ष सा. रूआबांधा बस्ती मिलाई जिला दुर्ग।2 आदित्य पाण्डेय पिता कन्हैया पाण्डेय उम्र 20 वर्ष सा. केम्प 01 वृंदानगर वैशाली नगर भिलाई जिला दुर्ग।3 उदय कुमार पिता संतोष कुमार उम्र 22 वर्ष सा.18 नंबर रोड उमा पब्लिक स्कूल के पास वैशाली नगर भिलाई।4 बी. चंदू पिता बी गणेश उम्र 20 वर्ष सा-केम्प 01 तुलसी गैरेज के पास वैशाली नगर भिलाई जिला दुर्ग।5 हिमांशु चौहान पिता विनोद चौहान उम्र 23 वर्ष सा. नेहरू चौक छावनी भिलाई जिला दुर्ग।6 अभिषेक वर्मा पिता उत्तम वर्मा उम्र 33 वर्ष सा.बांचा भवन कुरूद भिलाई जिला दुर्ग।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular