एक मिसाल – ” मूक प्राणियों के प्रति डॉ राखी राय एवं उनके पतिदेव का अद्भुत प्रेम “भिलाई मैं निवासरत अंतरराष्ट्रीय नृत्य गुरु डॉ राखी राय जो कि एक जाना माना नाम है
जब हमें पता चला कि वह मूक प्राणियों की इतनी सेवा कर रही है तो हमसे रहा नहीं गया, हम उनसे मिलने चले गए !दोस्तों कोई किसी मुक प्राणियों से इतना प्रेम कैसे कर सकता है ? यह उनके निवास पर जाकर हमें पता चला, कुछ वर्षों पहले एक गाय की बछिया को कुत्तों ने बड़ी बुरी तरह से जगह-जगह काट खाया था एवं उसका टांग भी टूट गया था जिसका उन्होंने ऑपरेशन करवाया और कई दिनों तक मानवता पूर्वक सेवा की!आज वह बछिया बड़ी हो गई है और दौड़ भाग शरारत भी कर रही है !और भी कई रोचक कहानी है जो इन्होंने इन मुक प्राणियों की सेवा कर की हैहम उनके कार्यों हेतु इनका साधुवाद👏🏼👏🏼👏🏼 देते हैं एवं प्रणाम करते हैं🙏🙏🙏है ना अच्छी एवं रोचक बात👌अमिताभ की कलम से✍ DrRakhi Roy