Monday, October 6, 2025
29.6 C
Delhi
Monday, October 6, 2025
spot_img
Homeकर्मचारी संगठन न्यूज़शिवराज टाइम्स: भिलाई न्यूज़ # शासकीय सेवक की मृत्यु पर देय...

शिवराज टाइम्स: भिलाई न्यूज़ # शासकीय सेवक की मृत्यु पर देय अनुग्रह राशि का पुनरीक्षण करने छ.ग.प्रदेश तृतीय वर्ग शा.कर्मचारी संध की मांग- जिलाध्यक्ष भानु प्रताप यादव

शासकीय सेवक की मृत्यु होने पर देय अनुग्रह राशि (अनुदान) का पुनरीक्षण करने छ0ग0प्रदेश तृतीय वर्ग शा0कर्मचारी संध की मांग- जिलाध्यक्ष भानु प्रताप यादव// छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संध जिलाध्यक्ष दुर्ग भानु प्रताप यादव द्वारा माननीय मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के नाम कलेक्टर महोदय दुर्ग को ज्ञापन पेश किया है कि किसी शासकीय सेवक की मृत्यु होने पर उसके परिवार को वेतनमान में बेंड वेतन एवं ग्रेड वेतन के योग के छः माह के बराबर अधिकतम रूपये 50,000/- (अक्षरी पचास हजार रूपये) की सीमा तक अनुग्रह राशि दिये जाने का प्रावधान है। वर्तमान में प्रदेश के शासकीय सेवकों को सातवां वेतनमान प्राप्त है। मध्यप्रदेश शासन वित विभाग वल्लभ भवन मंत्रालय-भोपाल का पत्र क्रमांक एफ4-1/25 /नियम/चार भोपाल दिनांक 03 अप्रैल 2025 के अनुसार शासकीय सेवक की सेवा में रहते हुये मृत्यु होने पर मृतक के परिवार को मृतक शासकीय सेवक के वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 में देय वेतन के छः गुना के बराबर अधिकतम रूपये 1,25,000/-(अक्षरी एक लाख पच्चीस हजार रूपये) अनुग्रह अनुदान स्वीकृत किया गया है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश से ही पृथक होकर छत्तीसगढ़ राज्य का गठन वर्ष 2000 में हुआ है तथा समय-समय पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा शासकीय सेवकों से हितार्थ लिये जाने वाले निर्णय छत्तीसगढ़ राज्य में लागू किये जाते रहे है। मध्यप्रदेश रि-आर्गनाइजेशन एक्ट सेक्शन 61 के आधार पर मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग वल्लभ भवन मंत्रालय-भोपाल का पत्र क्रमांक एफ 4-1/25 /नियम/चार भोपाल दिनांक 03 अप्रैल 2025 के उक्तादेशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा शासकीय सेवक की सेवा में रहते हंुये किसी शासकीय सेवक की मृत्यु होने पर उसके परिवार को अधिकतम रूपये 1,25,000/-(अक्षरी एक लाख पच्चीस हजार रूपये) अनुग्रह अनुदान स्वीकृत किये जाने अनुरोध किया है। (भानु प्रताप यादव) जिलाध्यक्ष -दुर्ग (छ0ग0) जिलाध्यक्ष -दुर्ग (छ0ग0)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular