। संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि ACCU टीम के द्वारा सूचना मिला की श्री राम मेडिकल दुकान के ऊपर कमरा श्री राम चौक कुर्सीपर में कुछ लोग घर के कमर में बैठकर 52 पत्ती ताश से रूपों पैसों का हार जीत का दाव लगाकर काट पत्ती नमक जुआ खेल रहे थे
की सूचना श्री वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री जितेंद्र शुक्ला के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ए सी सी यू सुश्री रिचा मिश्रा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कुर्सीपर वंदिता पाणिकर के नेतृत्व में
दिनांक 5.7.2024 को हमारा स्टाफ उप निरीक्षक युवराज साहू, आरक्षक 455 ,संदीप कुर्रे, सिविल टीम चंद्रशेखर सोनी आरक्षक रिंकू सिंह 1622 ,आरक्षक राकेश अन्ना क्रमांक 853 ,आरक्षक सनत भारती क्रमांक 210, आरक्षक गुनीत निर्मलकर क्रमांक 321, भिलाई के श्रीं राम मेडिकल दुकान के ऊपर कमरा श्री राम चौक कुर्सीपर रेड कार्यवाही किया इन आरोपी गणों के विरुद्ध नवीन कानून के तहत धारा 5 जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई