Monday, December 23, 2024
spot_img
18.1 C
Delhi
Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeक्राइम40000/- रुपए का इनामी कुख्यात अपराधी अमित जोश पुलिस एनकाउंटर में हुआ...

40000/- रुपए का इनामी कुख्यात अपराधी अमित जोश पुलिस एनकाउंटर में हुआ ढेर

प्रेस विज्ञप्ति

कुख्यात अपराधी अमित जोश पुलिस मुझभेड़ में हुआ ढेर ।

जून 2024 को रात्रि ग्लोब चौक में सामान्य लोगों पर गोली चलाकर लोगों में दशहत फैलाने का प्रयास किया था ।

अमित जोश के विरूद्ध गंभीर अपराधों सहित लगभग 35 प्रकरण दर्ज है।

फरार आरोपी अमित जोश पर 40000 /- रूपये का उद्घोषित था । -0-

दिनांक 25,26.06.2024 की दरम्यानी रात्रि लगभग 01.30 बजे ग्लोब चौक में प्रार्थी रमनदीप सिंह एवं इसके अन्य दो साथियों के साथ अमित जोश एवं इसके साथी आरोपी डागी, अंकुर एवं यशवंत व्दारा गाली-गुप्तार किया गया एवं आरोपी अमित जोश व्दारा अपने पास रखे पिस्टल से इनकी हत्या करने की नियत से 2-3 फायर कर गोली मारकर अपने साथियों सहित फरार हो गया। गोली लगने से सुनील यादव एवं आदित्य सिंह घायल हो गये थे।

प्रार्थी रमनदीप की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में अप.क. 285/2024, धारा 307, 34 भादवि, 25-27 आर्म्स एक्ट कायम किया गया था। कुख्यात अपराधी व्दारा की गयी उक्त घटना को अत्यन्त ही गंभीरता से लेते हुये श्री जितेन्द शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देशन एवं श्री सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, भिलाई, श्री सत्यप्रकाश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर, श्री हेम प्रकाश नायक, उप पुलिस अधीक्षक, काईम, दुर्ग के मार्गदर्शन में घटना के अन्य आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया। आरोपी अमित जोश की पतासाजी, गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर पृथक-पृथक राज्यों में भेजी गयी थी एवं इसकी गिरफ्‌तारी के लिये ईनाम की उ‌द्घोषणा भी की गयी थी ।

आरोपी अमित जोश के दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में लुक छिप कर रहने की सूचना प्राप्त हो रही थी, जिसे देखते हुये दिनांक 07.11.2024 एवं 08.11.2024 को होटल, लॉज, ढाबा, रेल्वे स्टेशन की चेकिंग एवं नाकेबंदी हेतु सभी थाना/चौकी को निर्देशित किया गया था एवं एसीसीयू की भी टीम को लगाया गया था। दिनांक 08.11.2024 की संध्या को सचिंग कर रही पुलिस टीम को अमित जोश जयंती स्टेडियम के पास दिखा, पुलिस को देखकर अमित जोश जयंती स्टेडियम के पास स्थित जंगल झाड़ियों की ओर भागने लगा, सर्चिग कर टीम व्दारा वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल इसकी सूचना दी गयी। उप पुलिस अधीक्षक, काईम श्री हेम प्रकाश नायक एसीसीयू की टीम के साथ मौके पर पहुंचे, पुलिस गाड़ी को देखकर अमित जोश व्दारा जान से मारने की नियत से पुलिस के वाहन पर गोली चलाया गया। पुलिस व्दारा आत्मरक्षार्थ गोली चलाई गयी, जिससे मुठभेड़ में फरार आरोपी अमित जोश की मृत्यु हो गयी ।

पुलिस व्दारा घटना में अपराध एवं मर्ग कायम कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर विधिवत् निरीक्षण एवं जप्ती कार्यवाही की गयी है। एक्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट व्दारा पंचनामा कर, डाक्टरों की टीम से अमित जोश के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

मुठभेड़ का हिस्सा रहे पुलिस टीम का वरिष्ठ अधिकारियों व्दारा उत्साहवर्धन किया गया

है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular