ठेका कारोबारी हितेश पटेल के काले कारनामे थम नहीं रहे हैं बड़े ठेकेदार रसूखदार होने के साथ बड़ी प्रशासनिक पहुंच की धौंस दिखाकर रायपुर की एक युवती के साथ छेड़खानी करना महंगा पड़ गया इस घटना का विरोध करने वाले ज्योति के दोस्त को भी जान से मारने की धमकी दिया खुद को don बताने वाले हितेश पटेल ने पहले भी भिलाई सेक्टर में गोली चलाई फिर रायपुर क्वींस क्लब में फायरिंग किया मामले को दबाने बड़े-बड़े रसूखदार लोग लगे हुए थे



परंतु रायपुर में बैठे पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को जब इसकी जानकारी हुई तब जाकर इस मामले में एफआईआर दर्ज हुआ छत्तीसगढ़ में विष्णु सुशासन की सरकार में अपराधिक उपद्रवी लोगों पर नकेल कई जा रही है फिलहाल Fir दर्ज कर पुलिस अभी आगे की कार्यवाही कर रही है
