Thursday, November 20, 2025
25.1 C
Delhi
Thursday, November 20, 2025
spot_img
Homeक्राइमशिवराज टाइम्स: भिलाई न्यूज़ # दुर्ग पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाई गांजा तस्करो...

शिवराज टाइम्स: भिलाई न्यूज़ # दुर्ग पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाई गांजा तस्करो के विरूद्ध , 22 किलो जप्त, अपराधियों के टूटने लगे हौसले

*जिला* *दुर्ग* *दिनांक 12.09.2025* *अंतराज्यीय गांजा तस्करो के विरूद्ध की गयी कार्यवाही ।* *नीले एवं लाल काले रंग के पिट्टु बैगों में भरकर ले जा रहे थे गांजा।**22 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त**आरोपीयो को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार, कर भेजा गया जेल*-0- *दुर्ग जिले में अवैध नशा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान विश्वास के तहत थाना मोहन नगर क्षेत्र में 22 किलोग्राम गांजा जप्त कर* *एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। थाना मोहन नगर स्टाफ द्वारा दुर्ग धमधा रोड सूर्या होटल के पास वाहन एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की* जा रही थी इसी दौरान दुर्ग की ओर दो व्यक्ति बड़े पिट्ठु बैग रखे आ रहे थे, नाम पता पुछने पर गोलमोल जवाब देने लगे और ट्रेन पकड़ना है कहकर तेजी से दौड़ने लगे संदेहियो को पुलिस स्टाफ द्वारा पकड़ा गया और पुछताछ किया गया बैगों की तलाशी लेने पर उसमें मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। मौके पर ही देहाती नालसी लेकर विधिवत कार्यवाही की गयी। गवाहो के समक्ष अवैध मादक पदार्थ गांजा को तौल करने पर 22 किलोग्राम होना पाया गया जिसे गवाहो के समक्ष शीलबंद कर जप्त किया गया।आरोपियो से पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जिसमें आरोपियो ने बताया कि वे उड़िसा से गांजा लेकर मुम्बई ले जाना बताया तथा दुर्ग निवासी राहुल तिवारी के द्वारा उड़िसा के गांजा तस्कर से गांजा कम रेट में दिलवाना तथा दुर्ग से मुम्बई सुरक्षित भेजने में सहयोग करना बताया गया। गांजा दिलाने के एवज में कमीशन के तौर पर एक लाख रूपये एकांउट में ट्रांसफर करना बताया। *राहुल तिवारी की संलिप्तता बताये जाने पर उसे भी गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही* *की जा रही है।* *थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 468/2025 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।* **आरोपी* *01. साजिद अली उम्र 45 वर्ष शिवाजी नगर गोवंडी, मुम्बई।**02. मोहम्मद शकील कुरैशी उम्र 40 वर्ष शिवाजी नगर गोवंडी* *मुम्बई।* *03. राहुल तिवारी उम्र 29 वर्ष बैजनाथ पारा दुर्ग।*

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular