Thursday, November 20, 2025
20.1 C
Delhi
Thursday, November 20, 2025
spot_img
Homeक्राइमशिवराज टाइम्स : भिलाई न्यूज़ # ऑपरेशन विश्वास के तहत नशे का...

शिवराज टाइम्स : भिलाई न्यूज़ # ऑपरेशन विश्वास के तहत नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई , आरोपी के कब्जे से 2805 नग नशे की गोलियां जप्त


थाना जामुल
दिनांक 19.10.2025

  • ऑपरेशन विश्वास के तहत नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई
  • नशे का कारोबार करने वाले नशीली दवाई अल्फा जोलम टेबलेट के साथ गिरफ्तार
  • विधि से संघर्षरत बालक के साथ मिलकर कर रहा था नशीली दवाईयों का कारोबार
  • आरोपी के कब्जे से 2805 नग अल्फा जोलम टेबलेट कीमती 10285 रूपये एवं नगदी रकम 4200 रूपये कुल 14485 रूपये जप्त
  • नारकोटिक्स एक्ट में आरोपी को भेजा गया जेल

—00—

दिनांक 18.10.2025 को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि सीनू इंजीनियरिंग वर्क्स के सामने मंगल बाजार छावनी के पास दो लड़के नशीली दवाई टेबलेट बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश रहे है।

उक्त सूचना पर जामुल पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल सीनू इंजीनियरिंग वर्क्स के सामने मंगल बाजार छावनी के पास पहुंची। पुलिस को आते देख संदेहियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने अपना नाम बिसनाथ बाघ उम्र 23 साल निवासी बी.ई.सी. चैक के पास राजीव नगर जामुल का रहने वाला बताया। आरोपी बिसनाथ अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर नशीली दवाई टेबलेट बिक्री करना स्वीकार किया । आरोपी के कब्जे से नशीली दवाई अल्फा जोलम टेबलेट 2760 नग कीमती 10120 रूपये व नगदी रकम 2200 रूपये विधिवत जप्त किया गया एवं इसके नाबालिग साथी से 45 नग अल्फा जोलम टेबलेट कीमती 165 रूपये व नगदी रकम 500 रूपये एवं 02 नग मोबाईल फोन को विधिवत जप्त किया गया

आरोपी को थाना जामुल के अप. क्र. 873/2025 धारा 21 (बी), 27(क) एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । विधि से संघर्षरत बालक के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक सौमित्री भोई, सउनि महफूज खान, प्र.आर. राकेश साहू, आरक्षक चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, रूपनारायण बाजपेयी, चंदन भास्कर, तोषण चन्द्राकर, दिनेश जायसवाल, अतुल सिंह एवं औषधी निरीक्षक चन्द्रकला ठाकुर का विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी
1-बिसनाथ बाघ उम्र 23 साल
निवासी राजीव नगर थाना जामुल जिला दुर्ग छ.ग.

2- एक विधि से संघर्षरत बालक

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular