शिवराज टाइम्स : 15/6/23
गतका समर कैंप का समापन समारोह मनाया गया खिलाड़ियों के धुआंधार प्रदर्शन से l खेल विभाग द्वारा गतका खेल को राज्य शासन की ओर से शामिल किया गया l सेक्टर 2 स्थित राजेश पटेल स्पोर्ट्स कंपलेक्स मैं मुख्य अतिथि, खेल विभाग के अधिकारी , बीएसपी के वरिष्ठ अधिकारी , खिलाड़ियों एवं दर्शकों के बीच गतका के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया l

कल्पना स्वामी सहायक खेल संचालक दुर्ग की ओर से समापन समारोह में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए आकर्षक पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण किया गया इस समर कैंप में गतका के वरिष्ठ सदस्यों के योगदान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया l यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड एवं सिल्वर मेडल ला चुके हैं l बीएसपी ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव परविंदर ग्रेवाल जी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन बढ़ाते हुए अपने बीते दिनों को याद करते हुए स्वयं की मेहनत से इस मुकाम पर पहुंचने की बात कही आज खेल जगत ने मान सम्मान नौकरी सभी चीज दिया जिसके लिए उन्होंने खेल को महत्वपूर्ण बताया l



छत्तीसगढ़ सिख पंचायत के प्रमुख जी ने कहा की ग्राउंड में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है महिला खिलाड़ियों के लिए बाथरूम पीने का पानी चेंजिंग रूम बनाए जाने की आवश्यकता को सभी के सामने रखा और शासन से सहयोग मांगा l सिख यूथ फोरम अजीत खालसा गतका अकैडमी ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है और भविष्य में यहां के खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर छत्तीसगढ़ का नाम बढ़ाएंगे ऐसा पूरा विश्वास है l

समापन समारोह में सेक्टर 2 की पार्षद साधना सिंह समाजसेवीका कुलवंत कौर सेक्टर 2 की पार्षद नोमिन साहू बीएसपी ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव परविंदर सिंह ग्रेवाल , जसबीर सिंह चहल अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सिख पंचायत , जसवंत सिंह खालसा महासचिव सुच्चा सिंह रंधावा अध्यक्ष सिख यूथ फोरम के अलावा अन्य माननीय सदस्य भी उपस्थित थे कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार हरप्रीत सिंह भाटिया जी , मनोज सिंह क्राइम रिपोर्टर , शेर सिंह द्वारा खिलाड़ियों का भी उत्साह वर्धन किया गया l

