*~_प्रेमराज पैरा नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस के उप मुख्य निर्णायक होंगे।_*~ मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संघ द्वारा इन्दौर में दिनांक 03.09.2025 से 05.09.2025 तक प्रथम पैरा नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2025 आयोजित होने जा रही है। जिसमें टेबल टेनिस फैडरेशन ऑफ इंडिया ने भिलाई छत्तीसगढ़ के अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक एवं हनुमान सिंह अवॉर्ड से सम्मानित प्रेमराज जाचक को प्रतियोगिता का उप मुख्य निर्णायक बनाया गया है।
आगे जानकारी देते हुए दुर्ग जिला टेबल टेनिस संघ सचिव उमेश गिरी गोस्वामी ने बताया कि यह प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला के 9 अलग अलग वर्गों में कराई जाएगी। इस प्रतियोगिता में देश भर के लगभग 300 खिलाड़ी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता के आधार पर ही खिलाड़ियों का चयन अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में किया जाता हैं। प्रेमराज जाचक डाक विभाग में कार्यरत है। इसके पूर्व में भी प्रेमराज जाचक ने देश विदेश में अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में निर्णायक एवं मुख्य निर्णायक की भूमिका निभा चुके हैं। इस उपलब्धि के लिए जिला टे. टे. संघ अध्यक्ष नीरज पाल, चेयरमैन विकास कुमार गुप्ता एवं समस्त पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। भवदीय उमेश गिरी गोस्वामी सचिव दुर्ग जिला टेबल टेनिस संघ

