Monday, October 6, 2025
29.6 C
Delhi
Monday, October 6, 2025
spot_img
Homeखेलशिवराज टाइम्स : भिलाई न्यूज़ # यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं...

शिवराज टाइम्स : भिलाई न्यूज़ # यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं विश्वकर्मा जयंती स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति ने साफ सफाई व वृक्षारोपण कर मनाया

हरा भरा, स्वच्छ धरा के उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ के संरक्षक नाड़ी वैद्य बिरेंद्र कुमार देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन पर विश्वकर्मा जयंती एवं यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के विभिन्न तीन स्थानों पर (1)ग्राम पंचायत तिरगा, जिला दुर्ग ( 2)अंबागढ़ चौकी, जिला मोहला (3)हुडको भिलाई नगर, दुर्ग के शहीद कौशल यादव स्मारकपरिसर में साफ-सफाई कर अनावश्यक खरपतवार, गाजर घास,झिल्ली, पानी पाउच,पानी बोतल, कागज़ आदि को एकत्रित कर निर्धारित स्थान पर डंप किया। ग्राम तिरगा में अमलतास और गुड़हल के पौधे का पौधारोपण,अंबागढ़ चौकी जिला मोहला में छायादार पौधे,शहीद कौशल यादव स्मारक परिसर में आम और नीम के पौधे का पौधारोपण “पौधे लगाकर पेड़ बनाओ,जीवन में खुशियॉं बरसाओ’ एवं “जागो और जगाओ, स्वच्छता अपनाओ” नारे के साथ पौधारोपण किया।इस जागरूकता अभियान के बारे में स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने कहा कि मैं इस समाचार के माध्यम से आम जनता से यही अपील करता हूं कि आप सब हमारे इस मुहिम से जागरूक होकर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने अपने क्षेत्र में कार्य करें या हो सके तो स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ की टीम से जुड़कर गांव,शहर, महानगर, जिला, संभाग, राज्य,देश में कहीं भी यह जागरूकता अभियान कर सकते हैं स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति हर संभव आपके साथ रहेगी।स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ अंबागढ़ चौकी स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति प्रभारी श्रीमती कुंजलता हरमुख ने आम जनता से समिति की टीम द्वारा किए जा रहे स्वच्छता एवं पौधारोपण जागरूकता अभियान से जागरूक होकर इस कार्य को अपने अपने क्षेत्र में करके हमारे इस मुहिम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की।स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति दुर्ग जिला अध्यक्ष तोरन लाल देशमुख ने बताया कि स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ के लगातार 931 दिन के स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर लोग जगह जगह यह जागरूकता अभियान चला रहे हैं और लोगों को जागरूक कर रहे हैं।इस अभियान में भिलाई नगर में संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल,महेंद्र यादव,सरोज टहनगुरिया,श्वेता जैन, निकिता जयेश शिंगणे,तिलक यादव, दिनेश गौतम, दिनेश यादव आदि शामिल हुए।इस जागरूकता अभियान में ग्राम पंचायत तिरगा,दुर्ग में स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति तिरगा दुर्ग जिला अध्यक्ष तोरन लाल देशमुख, सदस्य मिथलेश देशमुख, मधुर देशमुख,पुकेश्वर बेलचंदन,निखिल देशमुख ,यादवेंद्र देशमुख,भीतेश देशमुख,हिमेश निषाद शामिल हुए।इस जागरूकता अभियान में अंबागढ़ चौकी नगर जिला मोहला में स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति अंबागढ़ चौकी प्रभारी श्रीमती कुंजलता हरमुख,जिला मोहला मानपुर मंडल अध्यक्ष श्री दिलीप वर्मा,पवन गुप्ता जी, नगर उपाध्यक्ष कमलेश सरस्वती, महिला मंडल जिला मोर्चा अध्यक्ष ईश्वरी धुर्वे,पार्षद उषा, यादव पार्षद,कविता यादव,पार्षद दिलीप कमकर, गुलाब गोस्वामी, श्री राजेश सिंह जी जिला प्रवक्ता आदि शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular