*13th नेशनल गतका चेमियनशिप 2025 का समापन*भिलाई नगर :-पिछले तीन दिनों से चले आ रहे हैं गतका चैंपियनशिप का समापन गुरुद्वारा सेक्टर 6 में सफलतापूर्वक समाप्त हुआ| यह समापन समारोह में छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्रीगजेंद्र यादव, श्री रामजन्म भूमि के प्रदेश अध्यक्ष तथा भा. ज़. पा प्रदेश कार्यकरणी सदस्य मनीष पांडे, इंद्रजीत सिंह”छोटू “, मालकित सिंह, जोगा राव,गनी खान, चौधरी, एवं समस्त सिख युथ समिति के पदाधिकारी मौजूद थे |
। मनोज सिंह क्राइम रिपोर्टर



