आदिवासी जननायक अमर बलिदानी गोविन्द गुरू की पुण्यतिथि/बलिदान दिवस पर भिलाई स्टील प्लांट शेड्यूल्ड ट्राइब एम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन ने किया भावपूर्ण श्रद्धांजलि व नमन।आदिवासी जननायक अमर बलिदानी गोविन्द गुरू की पुण्यतिथि/बलिदान दिवस पर दिनांक 30.10.2025 को भिलाई स्टील प्लांट शेड्यूल्ड ट्राइब एम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन (Bhilai Steel Plant Scheduled Tribe Employees Welfare Association) ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप टोप्पो ने बतलाया कि महान क्रांतिकारी, समाज सुधारक एवं स्वतंत्रता सेनानी शहीद गोविन्द गुरु जी को नमन करने के लिए हम सभी एकत्रित हुए हैं, जिन्होंने 20 दिसंबर 1858 को राजस्थान, डूंगरपुर के बांसिया गाँव में जन्म लेकर, 30 अक्टूबर 1931 को मानगढ़ की पावन धरती पर अपने प्राण न्योछावर कर, आदिवासी अस्मिता, स्वाभिमान और स्वराज की ज्योति को अमर कर दिया।गोविन्द गुरु जी ने “सम्प सभा” की स्थापना कर न केवल शराब, जुआ, चोरी और सामाजिक कुरीतियों का विरोध किया, अपितु भील जनजाति को शिक्षा, संगठन और स्वावलंबन का पाठ पढ़ाया।

1883 में शुरू हुए उनके सम्प सभा आंदोलन ने हजारों आदिवासियों को एकजुट कर ब्रिटिश शासन और जमींदारी शोषण के विरुद्ध खड़ा किया।17 नवंबर 1913 में मानगढ़ पहाड़ी पर जब अंग्रेजी सेना ने निहत्थे आदिवासी महिलाओं, बच्चों और पुरुषों पर गोलियाँ बरसाईं, तब 1500 से अधिक निर्दोष आत्माएँ शहीद हो गईं। लेकिन गोविन्द गुरु जी का संकल्प अडिग रहा। “भगत पंथ” की स्थापना कर उन्होंने धार्मिक जागृति के साथ सामाजिक क्रांति का मार्ग प्रशस्त किया।यह मानगढ़ केवल एक पहाड़ी नहीं, भारत की आजादी की दूसरी जालियाँवाला बाग है। यहाँ बहा हर खून आज भी हमें चेतावनी देता है कि स्वतंत्रता की कीमत क्या होती है।आज हम संकल्प लें कि :गोविन्द गुरु जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए आदिवासी समाज की शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक उन्नति सुनिश्चित करेंगे। मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक के रूप में विकसित करने की माँग को और तेज करेंगे। उनके बलिदान को नई पीढ़ी तक पहुँचाने के लिए स्कूलों में पाठ्यक्रम, स्मृति संग्रहालय और डिजिटल अभिलेखागार बनवाएँगे।कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप टोप्पो, कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार, महासचिव श्याम सुंदर मुर्मू, उपाध्यक्ष(प्रथम) बी.बी. सिंह, संयुक्त महासचिव(प्रथम) ललित कुमार बघेल, कोषाध्यक्ष भिमांशु कच्छप, सह -कोषाध्यक्ष हेमलाल करमाली, जोनल सचिव नरेश हांसदा, कार्यकारिणी सदस्य राम सिंह मरकाम, संयोजक (पर्यावरण, मौलिक अधिकार और सुरक्षा) हरीशचंद्र, सदस्यगण – धरमवीर मरकाम उपस्थित रहे।


