: कल्याण कॉलेज द्वारा गांव में लगा कम्युनिटी कैंप, महत्वपूर्ण विषयों पर किया जागरूक-ग्राम चिंगरी में सामुदायिक शिविर का आयोजन, बीएड विद्यार्थियों की उल्लेखनीय योगदान भिलाई। शिक्षाधानी भिलाई के सेक्टर-7 स्थित कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा सामुदायिक शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के शिक्षा संकाय के द्वारा दुर्ग जिले के अंडा अंचल अंतर्गत ग्राम चिंगरी में एक दिवसीय कम्युनिटी कैंप का आयोजन किया गया। सामुदायिक शिविर के लिए बीएड प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी सुबह आठ बजे महाविद्यालय परिसर से ग्राम चिंगरी के लिए रवाना हुए।


इस अवसर पर शिक्षा संकाय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.बनिता सिंह, डॉ.ईश्वर सिंह, डॉ.कविता वर्मा ने बच्चों को संबोधन में प्रेरित किया। सामुदायिक कार्य की शुरुआत रैली के माध्यम से की गई। बीएड के विद्यार्थी रैली एवं नारों के माध्यम से ग्रामीणों को अनेक सामाजिक कुरीतियों जैसे नशाखोरी, अशिक्षा, व्यसन, पारिवारिक विघटन जैसी गंभीर और महत्वपूर्ण विषयों पर जन-जागरुकता फैलाई गई।-दलों में बंटकर किया जनसेवा सभी विद्यार्थी अलग-अलग दल में विभाजित होकर विभिन्न सामाजिक कार्यों में लग गए। प्रथम दल द्वारा विद्यालय परिसर में स्वच्छता की अलख जगाई गई। दूसरे दल द्वारा विद्यालय में शिक्षण कार्य के प्रति सजग किया गया। तीसरे दल द्वारा मंच की सफाई की गई। चौथे दल द्वारा स्वास्थ्य और स्वच्छता के विषय में जानकारी प्रदान की गई। इसके अलावा 60 विद्यार्थियों के एक दल ने गांव में विभिन्न विषय में सर्वेक्षण का कार्य किया गया। दोपहर दो बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर सामाजिक मुद्दों को रेखांकित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम चिंगरी की सरपंच पुष्पा वाघमारे, शासकीय माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक जितेंद्र चंद्राकर, शासकीय प्राइमरी विद्यालय के प्रधान पाठक



मेघराज देशमुख, संकुल समन्वयक प्रवेश देवांगन और पंच लोकेश्वरी साहू, शिक्षा संकाय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ ईश्वर सिंह, डॉ.कविता वर्मा और कार्यक्रम प्रभारी डॉ.अनिर्बन चौधरी उपस्थित रहे। डॉ.ईश्वर सिंह ने सामुदायिक कार्यों की शिविर में जानकारी प्रदान की और अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके अलावा सरपंच पुष्पा वाघमारे ने बीएड के प्रशिक्षार्थियों के योगदान की प्रशंसा की। -विद्यार्थियों ने दी प्रस्तुति इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें हिमाक्षी सोनवानी एवं साथियों द्वारा सरस्वती वंदना, हेमलता एवं मीनाक्षी साहू द्वारा स्वागत गीत, तामेश्वरी एवं साथियों द्वारा समूह नृत्य और छत्तीसगढ़ महतारी, लक्ष्मी द्वारा पंथी गीत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर तामेश्वरी निषाद द्वारा कविता पाठ एवं अन्य प्रस्तुतियां दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन बीएड प्रथम सेमेस्टर की विद्यार्थी कुमारी प्रतिभा सिंह, डोमेश कुमार एवं लावण्या के द्वारा किया गया। प्रोफेसर्स की रही महती भूमिका कार्यक्रम में डॉ.पापा राव द्वारा आभार व्यक्त किया गया। उक्त कार्यक्रम में शिक्षा संकाय की प्राध्यापक डॉ.छाया सोनपीपरे, डॉ.सुमित्रा मौर्य, डॉ.के.नागमणि, डॉ.अनुपमा भोसले, डॉ.शबाना, डॉ.अनीता श्रीवास्तव एवं बीएड के विद्यार्थी कोसम सिंह, तरुण मानिकपुरी, हेमलाल पूजा, राहुल साहू, ज्योति, युवराज, मोनेश्वर, बसंती नेताम, अनामिका, अखिलेश, अनीस टंडन, कांति लाल, लेखा बघेल, विनोद, ऋषिका, प्रफुल्ल, गीतांजलि, वंशिका आदि मौजूद रहे।

