🔸 दुर्ग पुलिस द्वारा चलाये जा रहे फॉलो गुड हेबिटस के तहत 21 डे चैलेंज को स्वीकार करने हेतु श्री जितेंद्र शुक्ला ,पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा भिलाई के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अमिताभ भट्टाचार्य के साथ-साथ शहर की जागरूक नागरिकों में श्री अरविंद सिंह, प्रदीप विश्वकर्मा, हजिन्दर सिंह, भूपेन्द्र विश्वकर्मा, जितेन्द्र सोनवानी, रमेश, टीमक देशमुख, रविदमन ठाकुर, तामेश्वर साहू, कृष्णा चौहान, सुदर्शन साहू जी को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
🔸 पुलिस अधीक्षक द्वारा इस कार्यक्रम के दौरान सम्मानित जनों को अपील की गई की जिस तरह आप यातायात नियम का पालन किये हो वैसे ही नियमों का पालन करने दूसरो को भी भविष्य में प्रेरित करते रहेंगे।
श्री जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर वाहन चालको को वाहन चालन के दौरान हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने हेतु जागरूक करने दिये गये निर्देश के परिपालन में श्री सुखनंदर राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री सतीष ठाकुर, श्री संदानंद विध्यराज,उप पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में दुर्ग पुलिस द्वारा फॉलो गुड हेबिटस के तहत 21 डे चैलेंज अभियान चलाया गया।
स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अमिताभ भट्टाचार्य ने सम्मानित होने के बाद कहा कि यातायात पुलिस दुर्ग लगातार ट्रैफिक नियमों के पालन हेतु लोगों को विभिन्न आयोजनों के माध्यम से जागरूक एवं अनुकरणीय कार्यों को करने में लगातार प्रयासरत है यह एक अच्छी एवं जागरूक पहल है!
इस कार्यक्रम के माध्यम से अमिताभ भट्टाचार्य ने खासकर बच्चों के पालकों से अपील की है कि नाबालिक बच्चों को वाहन कदापि चलाने ना दें एवं बालिक होने पर लाइसेंस प्राप्त करने के बाद ही ट्रैफिक जागरूकता के सभी नियम कायदों को पालन करते हुए ही बच्चों को वाहन चलाने के लिए दें, इसमें पालकों की जिम्मेदारी बहुत ज्यादा होती है जिसका पालन विशेष तौर पर बच्चों के पालकों को अवश्य करना चाहिए !
अमिताभ भट्टाचार्य ने दुर्ग पुलिस हेतु दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे और मेरे जैसे सभी जागरूक नागरिकों को सम्मानित किया एवं उनका मनोबल बढ़ाया, जिससे और भी लोग प्रेरित होकर ट्रैफिक जागरूकता को पालन करेंगे!
उन्होंने अपने मित्र और छोटे भाई निशु पांडे जी का भी शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मेरे शहर में नहीं होने की वजह से उन्होंने यह प्रमाण पत्र पुलिस अधीक्षक महोदय से ग्रहण किया इस हेतु उनका भी बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया!
अमिताभ भट्टाचार्य
स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर भिलाई