छोटे बछड़े को कुत्तों ने काट कर किया घायलरविवार 14/07/24 को उतई मरोदा रोड में पर्यावरण मित्र द्वारका प्रसाद चौधरी ने घायल बछड़े को तड़पते हुए देखा नजदीक से देखने पर कुत्तों द्वारा बछड़े की गर्दन, पेट को नोचा गया है
और उसके ऊपर बहुत सी मक्खियां भिनभिना रही है। चौधरी जी द्वारा तुरंत पर्यावरण मित्र मंडल के सदस्यों को बुलाकर घायल बछड़े को रेस्क्यू कर सेक्टर 3 गौशाला लाया गया, गौशाला में केयरटेकर प्रेमचंद भाई ने घायल बछड़े का उपचार किया है। पर्यावरण मित्र मंडल के सदस्य द्वारका प्रसाद चौधरी, मारुति बल, संजय महाजन, प्रफुल्ल कलस्कर, अरुप राय और संजीत कुमार सेन द्वारा सहयोग दिया है। इस दौरान मारुति बल जी की दोनों बेटियों ने भी बहुत मदत किया है