Thursday, January 15, 2026
6.1 C
Delhi
Thursday, January 15, 2026
spot_img
Homeपर्यावरणशिवराज टाइम्स:भिलाई न्यूज़#1200 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक बीएसपी के सुरक्षा जागरूकता अभियान को...

शिवराज टाइम्स:भिलाई न्यूज़#1200 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक बीएसपी के सुरक्षा जागरूकता अभियान को पेंटिंग के माध्यम से प्रभावी बनाया

. सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग, बीएसपी द्वारा सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत वार्षिक ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता–2026 का आयोजनभिलाई, 11 जनवरी 2026:सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत, सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग (SED), भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) द्वारा 11 जनवरी 2026 (रविवार) को प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक सेक्टर-8, भिलाई स्थित सुनीति उद्यान में वार्षिक सुरक्षा ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता–2026 का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम की शोभा कार्यकारी निदेशक (वर्क्स), मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) तथा महाप्रबंधक प्रभारी, सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग की गरिमामयी उपस्थिति से बढ़ी। उनकी उपस्थिति ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा सुरक्षा जागरूकता और सामुदायिक सहभागिता के प्रति बीएसपी की सुदृढ़ प्रतिबद्धता को पुनः सुदृढ़ किया।प्रतिवर्ष जनवरी माह में सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली यह प्रतियोगिता, कार्यस्थल से आगे बढ़कर समाज तक सुरक्षा चेतना फैलाने के उद्देश्य से सेल के भीतर एक विशिष्ट एवं अपनी तरह की अनूठी पहल के रूप में उभरकर सामने आई है।यह आयोजन मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) कार्यालय द्वारा जारी आधिकारिक परिपत्र के अनुरूप किया गया, जिसमें नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के स्कूली बच्चों, विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों तथा अभिभावकों/पालकों सहित लगभग 1200 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के विषय एक्सटेम्पोर (तत्काल) प्रकृति के थे और मौके पर ही घोषित किए गए, जिससे प्रतिभागियों की सहज रचनात्मकता और मौलिक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहन मिला। ड्राइंग शीट्स सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गईं, जबकि रंग भरने की सामग्री प्रतिभागी अपने साथ लाए।प्रतिभागियों ने सामान्य सुरक्षा, अग्नि एवं गृह सुरक्षा, रेल एवं सड़क सुरक्षा, पर्यावरण तथा औद्योगिक सुरक्षा जैसे विषयों पर अपने संदेशों को रंगीन और सशक्त कलाकृतियों के माध्यम से प्रस्तुत किया।चयनित ड्राइंग एवं पेंटिंग्स का प्रदर्शन 19 जनवरी से 23 जनवरी 2026 तक भिलाई स्थित इंदिरा प्लेस के नेहरू आर्ट गैलरी में किया जाएगा तथा प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा।कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारीगण, सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी, सड़क सुरक्षा टीम, यातायात पुलिस तथा अन्य सहयोगी एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जो सुरक्षा जागरूकता के प्रति समन्वित दृष्टिकोण को दर्शाता है।सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग, बीएसपी, इस अवसर पर टाउनशिप विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम तथा दुर्ग यातायात विभाग को उनके बहुमूल्य सहयोग एवं समर्थन के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करता है, जिनके सहयोग से कार्यक्रम का सुचारु, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आयोजन संभव हो सका।उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने अपने संबोधन में इस बात पर बल दिया कि सुरक्षा जागरूकता की शुरुआत बाल्यावस्था से होनी चाहिए तथा इस प्रकार के रचनात्मक मंच जिम्मेदार एवं सुरक्षा-सचेत नागरिकों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।यह कार्यक्रम सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा अधिकारियों, स्वयंसेवकों एवं प्रशिक्षुओं (अप्रेंटिस) के सहयोग से सफलतापूर्वक समन्वित किया गया, जिससे प्रभावी प्रबंधन और निर्बाध आयोजन सुनिश्चित हुआ।सुरक्षा ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता–2026 ने एक बार फिर सुरक्षा जागरूकता के क्षेत्र में भिलाई इस्पात संयंत्र के नेतृत्व को रेखांकित किया और इसे सेल के सुरक्षा जागरूकता माह समारोहों के अंतर्गत एक प्रमुख एवं विशिष्ट पहल के रूप में स्थापित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular