Thursday, November 20, 2025
20.1 C
Delhi
Thursday, November 20, 2025
spot_img
Homeपुलिस विभागशिवराज टाइम्स: भिलाई न्यूज़# दुर्ग रेंज पुलिस की पहल ‘अनुभव’ , दुर्ग...

शिवराज टाइम्स: भिलाई न्यूज़# दुर्ग रेंज पुलिस की पहल ‘अनुभव’ , दुर्ग रेंज के थाना /चौकी में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति करेंगे अपना अनुभव साझा

. दुर्ग रेंज पुलिसदिनांक: 08/11 / 2025👉 *“बेहतर पुलिसिंग की ओर – दुर्ग रेंज पुलिस की पहल ‘अनुभव’”*👉 *अब दुर्ग रेंज के थाना /चौकी में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति करेंगे अपना अनुभव साझा।*👉 *QR कोड के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भर कर साझा कर सकेंगे अपना अनुभव।*👉 *पुलिस कार्यालय बालोद के सभागार कक्ष में किया गया QR कोड लॉन्च ।* दुर्ग रेंज पुलिस द्वारा आम नागरिकों की सुविधा और पुलिसिंग सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हेतु एक नई पहल ‘अनुभव’ प्रारंभ की गई है। इस अभिनव पहल का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच पारदर्शिता, विश्वास एवं संवाद को और सशक्त बनाना है। आज दिनांक 08.11.2025 को पुलिस कार्यालय बालोद में इस पहल के अन्तर्गत QR कोड लॉन्च किया गया। पुलिस महानिदेशक श्री अरुण देव गौतम के निर्देशन में , पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज श्री रामगोपाल गर्ग के द्वारा इस पहल को पुलिस कार्यालय बालोद के सभागार कक्ष से शुरू की गई। के1 इस व्यवस्था के तहत अब दुर्ग रेंज के सभी थाना एवं चौकियों में आने वाले नागरिक अपने अनुभव साझा कर सकेंगे। इसके लिए प्रत्येक थाना/चौकी में एक क्यूआर कोड (QR Code) उपलब्ध कराया गया है, जिसे स्कैन कर नागरिक ऑनलाइन फीडबैक फॉर्म भर सकेंगे। इस फॉर्म में कुछ सरल प्रश्न होंगे जिनके उत्तर देकर नागरिक अपने अनुभव और सुझाव साझा कर सकते हैं। नाम एवं मोबाइल नंबर देना पूर्णतः वैकल्पिक है, जिससे नागरिक बिना किसी झिझक के अपनी राय दे सकें। प्राप्त सभी फीडबैक सुरक्षित रखे जाएंगे तथा नागरिकों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। यह पहल सरगुजा रेंज पुलिस से प्रेरित है, जहाँ यह व्यवस्था पूर्व में सफलतापूर्वक लागू की जा चुकी है। दुर्ग रेंज में इसे और प्रभावी स्वरूप देने के लिए सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।पुलिस महानिरीक्षक श्री रामगोपाल गर्ग ने कहा कि —> जनता के अनुभव ही हमारी पुलिसिंग का वास्तविक आईना हैं। ‘अनुभव’ पहल से हमें यह समझने में मदद मिलेगी कि जनता हमारी सेवाओं से कितनी संतुष्ट है और किन क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है। हमारा लक्ष्य है — पारदर्शी, संवेदनशील पुलिसिंग को और सशक्त बनाना। उन्होने अपील की कि जनहित की भावना से सभी अपना constructive feedback इस QR code के माध्यम से दें।बालोद पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल ने इस QR code को design किया है और उन्होने इसे पुलिस की जनता को प्रदाय की जाने वाले सेवाओं में बेहतरी की लिए सार्थक कदम बताया। दुर्ग रेंज पुलिस लगातार जनता के साथ संवाद बढ़ाने, उनकी अपेक्षाओं को समझने और पुलिस सेवाओं में सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस मौके पर बालोद पुलिस से सीएसपी डॉ. चित्रा वर्मा, सीएसपी बोनीफास एक्का, डीएसपी माया शर्मा एवं थाना एवं चौकी प्रभारी सहित आईजी कार्यालय से उप निरीक्षक डॉ. संकल्प राय, आरक्षक अभिषेक यादव एवं प्रशांत कुमार शुक्ला उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular