भिलाई सेक्टर 4 जगन्नाथ महाराज की रथ यात्रा में शामिल होगी श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जी महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन : राम कुमार (भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा)
क्यों निकाली जाती है ये यात्राइस यात्रा के शुरू होने से पहले भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलराम जी को गृभग्रह से निकाल कर स्नान कराया जाता है। इसके बाद 15 दिन के बाद भगवान जगन्नाथ विश्राम करके जगते हैं और तीनों को तैयार किया जाता है। फिर जगन्नाथ भगवान स्वस्थ होकर बाहर निकलते हैं। इस खुशी में ही ये यात्रा निकाली जाती