‘कुंभ मेले में जाने के लिए यात्रियों को रेलवे उपलब्ध करा रहा विशेष ट्रेन’ रायपुर रेल मंडल के डीआरएम दयानंद ने सोमवार शाम को पत्रकारों से पहली बार ‘डीआरएम कार्यालय सभाकक्ष चर्चा करते हुए कहा कि रेलवे विभाग में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान 97 ट्रेनें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरी है,

जबकि 35 फेरे के लिए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन की सुविधा छत्तीसगढ़ के यात्रियों को उपलब्ध कराई गई। उन्होंने महाकुंभ मेले के दौरान आमजन के मध्य प्रयागराज के स्टेशनों को लेकर चल रही अफवाहों पर यात्रियों को ध्यान नहीं देने के साथ प्रयागराज की वास्तविक स्थिति को साफ किया।


डीआरएम दयानंद ने बताया कि कुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए लगातार सभी प्लेटफार्म, स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया की लगातार मानिटरिंग की जा रही है। प्रयागराज स्टेशन के प्राप्त वीडियो भी उन्होंने पत्रकारों के साथ साझा किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक बजरंग अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
