प्रेस विज्ञप्ति
भिलाई इस्पात मजदूर संघ मान्यता प्राप्त यूनियन के महामंत्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन के पदाधिकारीगण एवं सदस्य दुर्ग ज़िले के सांसद माननीय विजय बघेल जी को उनके निवास स्थल में मिलकर पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें पुनः भारी मतों से जीत की बधाई दी ।एवं भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत श्रमिकों के गंभीर समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई l भिलाई इस्पात मज़दूर संघ ने अपने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए अपनी कार्यशैली से भी अवगत कराया गया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के पदाधिकारी वशिष्ठ वर्मा, सन्नी ईपपन,डिल्ली राव, जोगिंदर कुमार,गौरव कुमार,मृगेंद्र सिंह,संजय कुमार साकुरे,राजनारायन सिंह,प्रकाश अग्रवाल, सुधीर गाढ़ेवाल. ए. वेंकट रमैया , अखिलेश उपाध्याय,पूरन लाल साहू,संतोष सिंह,संदीप कुमार पाण्डेय,प्रभाकर होतरी,घनश्याम साहू, अशोक कुमार,प्रशांत शीरसागर, राजेंद्र सिंह ठाकुर,राजीव सिंह,भागीरथी चन्द्राकर,सुरेंद्र गजभिये,रमेश कुहिकर,के आर सिंह,अनिल कुमार,अन्य सदस्य उपस्थित थे ।