विधायक ललित ने कराया 97 लोगों का गृह प्रवेश- स्वच्छता को लेकर रिसाली में मानव श्रृंखला रिसाली दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर रिसाली निगम के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री आवास के 97 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया। हितग्राहियों को सांकेतिक चाबी और प्रमाण पत्र दिया।



इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि अंगीकार 2025 का आज पहला दिन है। यह कार्यक्रम पूरे देश में 31 अक्टुबर तक चलेगा। लोगों को अधिक से अधिक फायदा हो इसलिए प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री सूर्यघर और सड़क किनारे खाने पीने का सामान बेचने वालें फुटकर व्यापारियों के लिए स्वनीधि योजना का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाएगा। उन्होंने सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को बधाई दी। स्वागत भाषण में निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने बताया कि मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत 1810 आवास स्वीकृत है। 1737 आवास वर्तमान में पूर्ण हो गए है। इसके पहले 85 और आज 97 लोगों का गृह प्रवेश कराया जा रहा है। योजना से संबंधित राजकुमारी बघेल, आइरा आनंद, छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री रवि कुमार ने जानकारी दी। कार्यक्रम को नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू, जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक, सभापति केशव बंछोर ने संबोधित किया। इस अवसर पर एमआईसी सनीर साहू, पार्षद मनीष यादव, उप नेता प्रतिपक्ष माया यादव, पार्षद गजेन्द्री कोठारी, सविता ढवस, ईश्वरी साहू, शीला नारखेड़े, सरिता देवांगन, रमा साहू, मण्डल अध्यक्ष राजू जंघेल, अनूपम साहू आदि उपस्थि थे।मानव श्रृंखला बनाने विधायक ने पकड़ा हाथदुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने रिसाली निगम में चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने मानव श्रृंखला बनाने हाथ पकड़ा। विधायक ने इसके पहले 100 घंटे सफाई करने का संकल्प भी दिलाया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए सभी एक दूसरे का सहयोग करे।स्वच्छता गाड़ी को दिखाई झंडीडोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए रिसाली निगम ऐसे वाहनों को बदल रहा है जो पूर्ण रूप से खराब है। खराब वाहनों की वजह से कई वार्ड में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दुर्ग ग्रामीण विधायक ने रिक्शा को वार्डो में रवाना करने हरी झण्डी दिखाई।————————————————————
