Monday, October 6, 2025
32.9 C
Delhi
Monday, October 6, 2025
spot_img
Homeविभागीय खेलकूदशिवराज टाइम्स: भिलाई -दुर्ग न्यूज़ # डाक विभाग खेलकूद प्रतियोगिता ,...

शिवराज टाइम्स: भिलाई -दुर्ग न्यूज़ # डाक विभाग खेलकूद प्रतियोगिता , स्वास्थ को अच्छा रखने का एक ही विकल्प खेल- बी एल जांगड़े प्रवर अधीक्षक डाकघर दुर्ग संभाग

अपने स्वास्थ को अच्छा रखने का एक ही विकल्प खेल- जांगड़े दुर्ग डाक संभाग द्वारा 29.08.2025 को राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में दुर्ग संभाग के अंतर्गत आज दिनांक 29.08.2025 को दुर्ग प्रधान डाकघर में विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है l अपने उद्बोधन में मुख्य अथिति बी एल जांगड़े प्रवर अधीक्षक डाकघर दुर्ग संभाग ने कहा कि अपने स्वास्थ को अच्छा रखने का एक ही विकल्प है और हर व्यक्ति को कोई ना खेल प्रतिदिन खेलना चाहिए, खेल ही जीवन में संयम और अनुशासन लाता है। इसके पश्चात् खेल के विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी एल जांगड़े द्वारा पुरूस्कार प्रदान किया गया l जिसमे कुर्सी दौड, पुरुष वर्ग, नारद साहू, महिला वर्ग कौशिल्या ठाकुर प्रथम स्थान, रस्सा खीच, चम्मच दौड़, स्तुति जैन, अजय ठाकुर प्रथम, रस्सी कूद 01 मिनट तुकेश्वर, मनीषा, व कौशिल्या प्रथम स्थान पर रहे l उक्त आयोजन मे विशिष्ट अतिथि के रूप श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, सहायक अधीक्षक दौरा, श्री एन बी गोस्वामी सहायक अधीक्षक दुर्ग उप संभाग की गरिमा मय उपस्थिति मे कार्यक्रम संपन्न हुआ l आयोजक श्री दीपक वासनिक पोस्टमास्टर दुर्ग द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया है l कार्यक्रम मे श्री प्रेमराज जांचक ने मंच संचालन किया इस आयोजन में श्री दिनेश कांबले, श्री आशीष माथुरे ,श्री कोमल देवांगन, श्री मयंक त्रिपाठी, व समस्त दुर्ग प्रधान डाकघर के स्टॉफ का विशेष सहयोग रहा l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular