Saturday, April 12, 2025
spot_img
27.8 C
Delhi
Saturday, April 12, 2025
spot_img
Homeसम्मानशिवराज टाइम्स भिलाई न्यूज़ - जे के फाउंडेशन द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस...

शिवराज टाइम्स भिलाई न्यूज़ – जे के फाउंडेशन द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 100 मातृशक्ति क़ा सम्मान , मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री जी कि धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी उपस्थित🔸️ कृष्णकांत साहू पत्रकार

*जे *के फाउंडेशन द्वारा अंतराष्ट्रीय* *महिला दिवस के अवसर* *पर 100 *महिलाओ* **क़ा सम्मान किया गया* *मुख्य* *अतिथि के तौर पर माननीय** *मुख्यमंत्री जी कि धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी* *उपस्थित हुई***

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जे के फाउंडेशन द्वारा 100 महिलाओ का सम्मान क़ा कार्यक्रम होटल अमित पार्क भिलाई मे आयोजित किया गया जिसमे मुख्यअतिथि मुख्यमंत्री जी कि धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी जी साय, दुर्ग लोकसभा सांसद कि धर्मपत्नी श्रीमती रजनी बघेल जी, भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव कि धर्मपत्नी श्रीमती श्रुतिका ताम्रकार यादव जी,

श्रीमती डॉ मानसी गुलाटी जी, श्रीमती डॉ दीपा मेघानी जी,श्रीमती नेहा गुप्ता(जज) लोक अदालत दुर्ग आदि उपस्थित होकर कार्यक्रम कि शोभा बढ़ाई कार्यक्रम क़ा शुभारम्भ दीप प्रज्वलित करके किया गया कार्यक्रम मे गणेश वंदना पूर्वी द्वारा किया गया कार्यक्रम मे स्वागत भाषन जे के फाउंडेशन कि फाउंडर श्रीमती टी जया रेड्डी जी द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया एवं उनके द्वारा स्वागत भाषण मे बताया गया को उनकी संस्था जे के फाउंडेशन द्वारा लगातार इस कार्यक्रम क़ा आयोजन करते आ रही है और उन्होंने बताया कि उनका पूरा समय महिलाओ को प्रेरित और महिलाओ को आगे बढ़ाने मे अपना पूर्ण योगदान देती है

सामाजिक काम मे भी लगातार लगी रहती है कार्यक्रम मे माननीय मुख्यमंत्री जी कि धर्मपत्नी द्वारा कार्यक्रम कि सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार क़ा आयोजन करना आसान नहीं है उन्होंने अपने भाषण मे जे के फाउंडेशन संस्था के इस आयोजन कि काफी तारीफ़ कि और वहा के इस माहौल को देखकर वो भी छतीसगढ़ के लोक गीत पर नृत्य करने से अपने आपको रोक नहीं पाई और लोगो के बीच पहुंचकर जमकर नृत्य कि और होली क़ा आनंद लिया और अपने भाषण मे उन्होंने जे के फाउंडेशन कि फाउंडर श्रीमती टी जया रेड्डी जी को इस कार्यक्रम के लिए अपनी ओर से बधाई और शुभकामनायें दिए कहा कि आप लगातार इस तरह के आयोजन करते रहे और महिलाओ को हमेसा अपने योगदान देते रहे और जहा भी होगा तो हम भी आप लोगो के साथ जुड़कर समाज मे महिलाओ को आगे बढ़ाने के लिए आपके साथ खडे है |कार्यक्रम मे सभी विशिष्ट अतिथियो द्वारा जे के फाउंडेशन कि फाउंडर श्रीमती टी जया रेड्डी जी को सफल कार्यक्रम के लिए अपनी बधाई और शुभकामनायें दिए डॉ मान्या द्वारा वहा उपस्थित महिलाओ को सम्बोधित कर बढ़ती उम्र मे स्किन को देखभाल करने कि जानकारी दीकार्यक्रम को सफल बनाने मे सभी जे के फाउंडेशन के मेंबर श्रींमती कल्पना स्वामी, श्रीमती ईशा मुदलियर, श्रींमती रूचि जैन, टी नंदनी, क़ा जे के फाउंडेशन कि फाउंडर श्रीमती टी जया रेड्डी जी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम क़ा संचालन खुशबु अंसारी द्वारा बहुत ही अच्छे से किया गया **विभिन्न क्षेत्र मे सम्मानित सभी लोगो क़ा विवरण* * *चिकित्सा के क्षेत्र मे* डॉ मानसी गुलाटी, डॉक्टर मान्या, डॉ दीपा मेघानी, डॉ नेहा बत्रा,डॉ स्वाति,डॉ पूजा जोहले *ब्यूटीशयन के क्षेत्र* विजयलक्ष्मी, निक्की शर्मा, अर्चना वर्मा, बिंदु सोनी, रंजना हंडा, मौशम मिश्रा, मिनाक्षी बाघ, अनीता सोनी,दीक्षा रानी,एच रानी देवांगन, सीमा साहू *पत्रकारिता के क्षेत्र मे* संगीता मिश्रा, भावना पांडे , कोमल धानेशर,मेघा तिवारी *शिक्षा के क्षेत्र मे* कल्पना स्वामी,बानेशवरी साहु, नीलिमा पिल्लै, जी गायत्री, जसवीर कौर सरकार,सुषमा मिंज, *क्राउन होल्डर* सूजेन खान, ममता प्रसाद,मंजू कुर्रे पूजा महेश, रूचि जैन, किरण रात्रे, टी जया, जुली गुप्ता,निक्की शर्मा, तनु जैन, कविता सिंह,मीनू बिस्ट,ज्योति शांडिल्य, अनिता गढेवाल, नेहा कायवात,प्राची सोनी *सोशल वर्कर के क्षेत्र* राधिका देवागन,स्नेहा गुलाटी,जी पदमा,खिलेश्वरी साहु, ईशा मुदलियर, मीना पनारिया, ममता गोस्वामी,उमा स्वामी, अंजू साहु, रत्ना चंद्राकर,चंद्रकिरन मिश्रा,ज्योति सोनी,सरोज गुप्ता, जी राजेश्वरी, ईमाति पदमा, सुनीता रात्रे,ऐल ज्योति, सीमा साहु, पद्मिनी साहु,शिवा हरवरी,शाहनीला परवीन,कनिका चटर्जी तिवारी,ममता सोनवानी,एस उपासना,नंदनी बुझेल, एम लक्ष्मी, पी रमा, हेमलता, रम्भा राव, शीबा एनिमल लवर्स,प्रेमिन साहु, स्मिता खटवानी, प्रमिला खालकों,रंजना बोस, वेणु वर्मा,कविता कुम्भकार *डांसर के क्षेत्र मे* मिस पूर्वी, ममता राव, **संगीत के क्षेत्र मे* माया बैनर्जी,शिरीशा,एम बी शेलजा *बिजनेस वुमेन* पदमा,संध्या साहु,वर्षा बंजारे,पूनम साहु, *मेहंदी के क्षेत्र मे* टी नंदनी,सोनल साहु, *अधिवक्ता के क्षेत्र ने* मिनाक्षी *सॉफ्टवेयर इंजिनियर* ओ राजेश्वरी राव

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular