Thursday, January 15, 2026
8.1 C
Delhi
Thursday, January 15, 2026
spot_img
Homeसामाजिक खबरेंशिवराज टाइम्स: भिलाई न्यूज़# शेषनारायण ताम्रकार के सहयोग से ताम्रकार युवा समाज...

शिवराज टाइम्स: भिलाई न्यूज़# शेषनारायण ताम्रकार के सहयोग से ताम्रकार युवा समाज रायपुर कार्यालय शुभारंभ, सम्माननीय भीषम लाल ताम्रकार के हाथों संपन्न ,

🍁🍁 कार्यालय शुभारम्भ 🍁🍁
ताम्रकार युवा समाज रायपुर के कार्यालय जो कि श्री शेषनारायण ताम्रकार जी द्वारा स्वर्गीय श्री किशन लाल ताम्रकार मंगल भवन मे प्रदत्त स्थान का भव्य शुभारम्भ समाज के सम्माननीय संरक्षक श्री भीषम लाल जी ताम्रकार के करकमलों द्वारा फीता काटकर व गौरी – गणपति, कलश, नवग्रह मण्डल एवं राजराजेश्वर भगवान श्री सहस्त्रबाहु महाराज जी की पूजा पाठ कर किया गया,

  इस शुभ अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्री दीपक ताम्रकार जी, श्री अशोक ताम्रकार जी ने अपने सम्बोधन मे समाज को बधाई देते हुए भविष्य मे संगठित होकर अनेकानेक समाज के उत्थान, कल्याण, सर्वांगीण विकाश के लिए सदैव अग्रसर  व तत्पर रहेंगे व सहयोग प्रदान करेंगे, 

  समाज के संरक्षक श्री शिवनारायण ताम्रकार ने भी आने वाले समय मे समाज का राजधानी रायपुर मे एक सामाजिक भवन के अतिशीघ्र निर्माण का कार्य आरम्भ करेंगे, पुरानी बस्ती लिलीचौक रायपुर मे भूमि क्रय का प्रकिया चल रहा है, जिसमे छत्तीसगढ़ प्रान्त के समाज के प्रत्येक वर्ग का तन - मन - धन से सहयोग कि अपेक्षा के साथ शुभकामनायें प्रेषित किये,

  समाज के अन्य पदाधिकारी गण भी अपने विचार प्रगट किये जिसमे प्रमुख रूप से श्री सतीश ताम्रकार जी, श्री मानिक ताम्रकार जी, श्री विमल ताम्रकार जी, श्री प्रफुल्ल ताम्रकार जी, 

  वर्तमान अध्यक्ष श्री धीरज ताम्रकार जी ने उपस्थित समाज के वरिष्ठ गणमान्य, पदाधिकारी गण व अन्य सदस्यो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित करते हुए, आप सभी के आशीर्वाद व सहयोग से सभी कार्यक्रम स्पन्न हो रहे है, आगे भी समाज के सम्माननीय जनों से सहयोग व आशीर्वाद कि अपेक्षा के साथ आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किये, 

  उपरोक्त कार्यक्रम मे समाज के सम्माननीय पदाधिकारी गण श्री रविंद्र ताम्रकार जी, श्री हेमंत ताम्रकार जी, श्री योगेश ताम्रकार जी, सुरेश ताम्रकार जी, श्री ओमकार ताम्रकार जी, धोधा वाले ताम्रकार जी, श्री तारकेश ताम्रकार जी, श्री गोपाल ताम्रकार जी, मास्टर राजवीर ताम्रकार, व समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे,

, अध्यक्ष
धीरज ताम्रकार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular