Thursday, November 20, 2025
20.1 C
Delhi
Thursday, November 20, 2025
spot_img
Homeसुरक्षाशिवराज टाइम्स: भिलाई न्यूज़ # AAP नेता जसप्रीत सिंह ने कलेक्टर से...

शिवराज टाइम्स: भिलाई न्यूज़ # AAP नेता जसप्रीत सिंह ने कलेक्टर से की ऑनलाइन शिकायत: ‘बच्ची के सामने जानलेवा स्टंट, बिना नंबर प्लेट की हाई स्पीड गाड़ियों पर कार्रवाई कब?’

*AAP नेता जसप्रीत सिंह ने कलेक्टर से की ऑनलाइन शिकायत: ‘बच्ची के सामने जानलेवा स्टंट, बिना नंबर प्लेट की हाई स्पीड गाड़ियों पर कार्रवाई कब?’* भिलाई। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता श्री जसप्रीत सिंह ने भिलाई के सेक्टर क्षेत्रों में बिना नंबर प्लेट वाली तेज रफ्तार और स्टंटबाजी वाली गाड़ियों पर पुलिस की निष्क्रियता को लेकर दुर्ग कलेक्टर महोदय से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है।

उन्होंने प्रशासन से सवाल किया है कि जब कैमरे लगे हैं और हेलमेट पर कार्रवाई हो रही है, तो जान जोखिम में डालने वाले इन चालकों पर क्यों नहीं?बच्ची को लेकर लौटते समय देखा जानलेवा स्टंटश्री जसप्रीत सिंह ने बताया कि यह शिकायत तब आवश्यक हो गई जब वह अपनी मासूम बच्ची को स्कूल से लेकर लौट रहे थे। सेक्टर एरिया में 14 से 15 साल की आयु के नाबालिग लड़के बिना नंबर प्लेट की दोपहिया गाड़ियां बेहद तेज गति (हाई स्पीड) में चला रहे थे और सड़क पर जानलेवा स्टंट कर रहे थे।इस गंभीर स्थिति को देखते हुए, जसप्रीत सिंह ने तुरंत पुलिस आपातकालीन सेवा 112 और ट्रैफिक कंट्रोल रूम को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने अपेक्षित कार्रवाई नहीं की।AAP नेता का पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान:जसप्रीत सिंह ने पुलिस के रवैये पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा, “एक तरफ पुलिस बिना हेलमेट पर चालान का अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर सेक्टर 1 से 10 तक के क्षेत्र में, जहां प्रशासन के अनुसार हर गतिविधि की रिकॉर्डिंग कैमरों में हो रही है, वहां ये अपराधी तत्व बिना किसी डर के घूम रहे हैं। मेरा सीधा सवाल है कि:जब सेक्टर एरिया में हर तरफ कैमरे लगे हैं और ट्रैफिक प्रशासन ने चालान घर भेजने की बात कही है, तो बिना नंबर प्लेटों की गाड़ियों पर कैमरा चेकिंग के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है?इन स्टंटबाजों और हाई स्पीड चालकों पर कैमरे में चेकिंग करके उनके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।कैनाल रोड पर अवैध रूप से खड़ी हैवी गाड़ियों का भी उठाया मुद्दाशिकायत में जसप्रीत सिंह ने खुर्सीपार कैनाल रोड पर रात के समय अवैध रूप से खड़ी रहने वाली बड़ी-बड़ी हैवी गाड़ियों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में बार-बार ट्रैफिक डीएसपी को शिकायत करने पर केवल ‘पेट्रोलिंग हो रही है’ कहकर टाल दिया जाता है, जबकि मौके पर गाड़ियां जस की तस खड़ी रहती हैं। उन्होंने कलेक्टर से ट्रैफिक डीएसपी को उनके साथ एक बार कैनाल रोड का निरीक्षण करने का निर्देश देने की मांग भी की है।आम आदमी पार्टी के नेता जसप्रीत सिंह ने कलेक्टर महोदय से आग्रह किया है कि वे इस ऑनलाइन शिकायत का संज्ञान लें और भिलाई की जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए त्वरित और कठोर कार्रवाई के निर्देश जारी करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular