*भिलाई नगर निगम का ‘असाधारण अन्याय’: आम आदमी पार्टी, भिलाई ने बड़े अतिक्रमणों को नज़रअंदाज़ करने पर उठाए सवाल; 7 दिन में कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी* भिलाई, 1 दिसंबर, 2025 – आम आदमी पार्टी (आप), दुर्ग इकाई ने आज भिलाई नगर निगम पर न्याय की दोहरी नीति अपनाने का गंभीर आरोप लगाया है। पार्टी ने माननीय कलेक्टर महोदय को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपकर कहा है कि निगम का बुलडोजर केवल गरीब वर्ग, रेहड़ी-पटरी वालों और छोटे व्यापारियों के खिलाफ द्वेषपूर्ण कार्रवाई करता है, जबकि बड़े व्यावसायिक घरानों के अवैध कब्जों को जानबूझकर नज़रअंदाज़ किया जा रहा है।आप, भिलाई के प्रतिनिधि जसप्रीत सिंह ने इस संदर्भ में एक चौंकाने वाला उदाहरण पेश किया। उन्होंने बताया कि भिलाई में, नेहरू नगर से लेकर पर पावर हाउस मार्केट अन्य बाजारों तक, गरीब ठेला लगाने वालों और छोटी-छोटी अवैध झोपड़ियों पर तो तुरंत बुलडोजर चल जाता है, जबकि आपके कार्यालय (लाल बहादुर शास्त्री भवन) के पास बने एक डी-मार्ट जैसे विशाल भवन पर सरकारी ज़मीन के 85 फीट हिस्से पर कथित अतिक्रमण होने के बावजूद, बुलडोजर को हाथ तक नहीं लगाया गया है। *जसप्रीत सिंह की मुख्य आपत्तियां:* भेदभावपूर्ण कानून: “ऐसा प्रतीत होता है कि कानून की परिभाषा बदल गई है। यह केवल गरीबों और छोटे अवैध निर्माणों के लिए ही कठोरता से लागू होता है, जबकि करोड़ों का निवेश करने वाले बड़े व्यावसायिक घरानों के लिए ‘सुविधा शुल्क’ के साथ नियम नरम हो जाता है,” जसप्रीत सिंह ने कहा।दोहरे मापदंड: उन्होंने जोर देकर कहा, “यह स्पष्ट है कि नियम केवल कागज़ पर हैं। प्रशासन में गरीबों का पेट फाड़ने में जो तेज़ गति दिखाई देती है, वह धनवानों के घर के सामने आते ही मंद पड़ गई है।”आम आदमी पार्टी की तत्काल मांगें:आप ने कलेक्टर महोदय से विनम्रतापूर्वक अनुरोध किया है कि वे इस ‘असाधारण अन्याय’ पर तत्काल ध्यान दें और निम्नलिखित कदम उठाएं:इस दोहरे मापदंड पर तुरंत विराम लगाया जाए और कानून को उसकी सही दिशा दिखाई जाए, जो केवल अमीरों की जेब में नहीं बिकता।तत्काल डी-मार्ट के अवैध निर्माण की निष्पक्ष जाँच करवाई जाए और उस 85 फीट के अतिक्रमण पर तत्काल बुलडोजर चलाया जाए।शक्तिशाली के सामने दंड संहिता और दुर्बल के सामने सहानुभूति संहिता लागू करने की इस प्रथा को समाप्त किया जाए।आंदोलन की चेतावनी:जसप्रीत सिंह ने अंत में चेतावनी दी कि यदि हमारे द्वारा उठाए गए इस गंभीर विषय पर प्रशासन अगले तीन (7) दिनों के भीतर कोई ठोस एवं दृढ़तापूर्ण कार्रवाई नहीं करता है, तो आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता इस संदेश के साथ शांतिपूर्ण तरीके से निर्माण स्थल पर टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। सुपेला भिलाई में बन रहे सरकारी जमीन पर डी मार्ट के विरोध में विरोध में आम आदमी पार्टी के नेता कलेक्टर जनदर्शन में ज्ञापन दिए । उपस्थित सदस्यगण ।डॉ sk अग्रवाल ,मेहरबान सिंह,रऊफ अंसारी ,मनीष मिश्रा ,जसप्रीत सिंह , धर्मेंद्र चौधरी,बलविंदर सिंह ,अविनाश गायकवाड़ , देवेंद्र बिजलेकर ,शिवा सेठी ,सोनू यादव ,छबिलाल , अमजद अली ।जारीकर्ता एवं संपर्क:जसप्रीत सिंहआम आदमी पार्टी, दुर्ग (खुर्सीपार भिलाई, छत्तीसगढ़)(संपर्क सूत्र: 9179881707, 8770626183)दिनांक: 1/12/2025

