*आर्टकॉम व सोनू सूद की एन.जी.ओ. ने मिलकर किया फलदार और छायादार पौधों का रोपण – लोगों को दिया पर्यावरण के प्रति जागरुकता का संदेश*आर्टकाम हर आंगन एक पेड़ की टीम फलदार और छायादार पौधों का नागसेन विद्यालय ,हाउसिंग बोर्ड में स्कूल प्रबंधन के साथ मिलकर एवं रोपण – कर लोगों को दिया पर्यावरण के प्रति जागरुकता का संदेश दिया। हर आंगन एक पेड़ के संस्थापक निशु पांडेय ने इस अवसर पर कहा कि यह हम लगातार 6 साल से वृक्षारोपण कर रहे हैं और अभी तक हमने 57हजार से ज्यादा पौधा रोपण कर दिया है और हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं l उन्होंने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में हर व्यक्ति रविवार को या किसी भी समय निकालकर एक-दो घंटे के लिए वृक्षारोपण करें एवं इस पुनीत कार्य की सहभागी बने। सोनू सूद चैरिटी क्लब से दीक्षा मेश्राम व BNI क्रिएटर्स की संस्था भी आज हमारे साथ जुड़ गई है और मिलकर हम कार्य कर रहे हैं उन्होंने को चंद पंक्तियां पर्यावरण पर संजोकर कहा की “बारिश की बूंदो ने छू लिया जमी को ,प्रेरित किया जड़ों को तनो को, हर आंगन हो एक पेड़, यह प्रयास करना है हम सबको मिलकर”.।हर आंगन एक पेड़ के संयोजक शारदा गुप्ता जी ने इस अवसर पर कहा की धरती का तापमान बहुत तेजी से बढ़ रहा है हमने देखा है कि दिल्ली में 50 डिग्री तापमान चले गया है वह यह निरंतर सालों साल बढ़ रहा है वृक्ष कट रहे हैं पटरी पार कंक्रीट का जाल बीछ रहा है परंतु वृक्षारोपण उसे तेजी से नहीं हो रहा है जो बेहद जरूरी हो गया है इस हेतु हर आंगन एक पेड़ की टीम खुद भी वृक्षारोपण कर रही है एवं औरों को भी इस हेतु प्रेरित कर रही है टीम निशुल्क पौधे भी दे रही हैं हमसे लेकर आप भी इस अभियान से जुड़ सकते हैं। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से करमजीत सिंह, निशु पांडेय,शारदा गुप्ता ,संजय तिवारी ,अमिताभ भट्टाचार्य बंटी नाहर ,हंसराज पटेल, संतोष जायसवाल ,भास्कर तिवारी, विजय गुप्ता, अशोक,सुनीता गुप्ता, बी. एन. आई से गिरीश खापर्डे, ज़िलेस चावड़ा, मोहित, रविन्द्र देवांगन,अशोक, ,मनोज साव, रवि कुमार , एवं सोनू सूद की एन जी ओ से दीक्षा मेश्राम व सुनीता जी सहित सम्माननीय जन कार्यक्रम मे उपस्थित थे।