Wednesday, January 14, 2026
10.1 C
Delhi
Wednesday, January 14, 2026
spot_img
HomeBlogशिवराज टाइम्स:भिलाई न्यूज़# वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री...

शिवराज टाइम्स:भिलाई न्यूज़# वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री रूपक मंडल, व विनिता कोसरिया ने स्वर्गीय आरक्षक क.776 विक्रम सिंह, के नामिनी माताजी श्रीमती सरोज ठाकुर को 1 करोड़ रूपये का चेक सौंपा

  • सकल बीमा कवरेज (एम.ओ.यू ) से मिला लाभ
  • तालाब में डूबने से पुलिस कर्मी की हुई थी मृत्यु
  • आरक्षक विक्रम सिंह की माता जी को मिली 1 करोड रुपए की सहायता राशि

— 00–

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री रूपक मंडल, सेक्टर-01 भिलाई तथा एसबीआई शाखा आदर्श नगर, जिला दुर्ग के शाखा प्रबंधक श्रीमती विनिता कोसरिया के द्वारा स्वर्गीय आरक्षक क.776 विक्रम सिंह, जिला पुलिस बल दुर्ग के नामिनी माताजी श्रीमती सरोज ठाकुर को 1 करोड़ रूपये का चेक सौंपा गया

आरक्षक क्र.776 विक्रम सिंह, पुलिस विभाग जिला दुर्ग में कार्यरत थे, जिनका दिनांक 04.05.2025 को दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया। पुलिस विभाग द्वारा एसबीआई से पुलिस सेलरी पैकेज के अंतर्गत सकल बीमा कवरेज का एम.ओ.यू. किया गया है, जिसके अंतर्गत दुर्घटना मे पुलिस कर्मी की मृत्यु होने पर आज दिनांक 22.12.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग श्री विजय अग्रवाल, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री रूपक मंडल, सेक्टर-1 भिलाई तथा एसबीआई शाखा आदर्श नगर, जिला दुर्ग के शाखा प्रबंधक श्रीमती विनिता कोसरिया की उपस्थिति में दुर्घटना में मृत आरक्षक क्र. 776 विक्रम सिंह, जिला दुर्ग की नामिनी माताजी श्रीमती सरोज ठाकुर को मिला 1 करोड़ रूपये का चेक सौपा गया।

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा पुलिस सेलरी पैकेज के अंतर्गत दुर्घटना के कारण मृत्यु, स्थायी पूर्ण विकलांगता या स्थायी आंशिक विकलांगता होने पर पृथक-पृथक राशि दिए जाने का प्रावधान किया गया है। ‎

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular