आंदोलन से कार्यालयीन काम ठप्प रहाछत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रदेश आह्वान पर आज द्वितीय दिवस कार्यालय बंद कर कर्मचारी धरना स्थल पर उपस्थित रहे जिला संयोजक विजय लहरे एवं संभाग प्रभारी राजेश चटर्जी द्वारा बताया गया कि मोदी जी की गारंटी पूरा नहीं पर कर्मचारीयों में भारी नाराजगी बढ़ती जा रही है प्रदेश पेंशनर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बीके वर्मा ने सभा को संबोधन करते हुए पेंशनरों की पेंशन की बात रखें एवं एक बार विधायक सांसद बनने पर पेंशन का लाभ लेने बात कही। राजेश चटर्जी द्वारा अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की बात कही। सभा को पूर्व विधायक श्री अरुण बोरा जी द्वारा कर्मचारियों के आंदोलन जायज बताते हुए किए गए गारंटी को सरकार को संज्ञान में लेकर पूर्ण करना चाहिए कहा, आज की धरना प्रदर्शन में कोष लेखा,प्रशिक्षण में उपस्थित रहे सभी कर्मचारियों ने धरना स्थल पर आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराए ।महासचिव अनुरूप साहू ने बताया कि अंतिम दिन कल रैली के शक्ल में 12:30 बजे से 1:00 बजे के बीच में मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौपा जाएगा . भानु प्रताप यादव जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ -दुर्ग द्वारा कर्मचारी की जायज मांग को पूरा करने की बात कही,कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिवदयाल धृतलहरे, मोतीराम खिलाड़ी, कचरा बाई, पुष्प लता धृतलहरे,कांति कोशले, निर्मला रात्रे,ललित बिजौरा, चंचल द्विवेदी, महेंद्र साहू, सुरेश साहू, धर्मेंद्र देशमुख गौरी शंकर रावण , अशोक कनेरिया, सहित हजारों की संख्या में कर्मचारी उपस्थितरहे ।


