Tuesday, December 24, 2024
spot_img
14.1 C
Delhi
Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeBlogएक बार फिर तालाब सफाई में घुसे 325 वा सप्ताह बोरसी भाटा...

एक बार फिर तालाब सफाई में घुसे 325 वा सप्ताह बोरसी भाटा तालाब वार्ड 50 किया गया : कृष्ण कांत साहू पत्रकार

*एक बार फिर तालाब सफाई में घुसे*

स्वच्छता अभियान टीम का 325 वा सप्ताह बोरसी भाठा तालाब वार्ड 50 में स्नान करने वाले पचरी पर कचरों का ढेर चिंदी चिथडी कपड़ों का अंबार और थर्मोकोल, झिल्ली पन्नी, से पटा पडा हुआ था जिसे कमर भर पानी में घुस कर स्वच्छता के सिपाही साफ-सफाई करते हुए तालाब पार पर एकत्रित किया गया

जिसे नगर निगम का अमला तत्काल कचरा गाडी में ले जाकर डिस्पोज किया गया। इसके पश्चात चार वर्ष पहले लगाएं गए तालाब पार पर पौधे पीपल,बरगद, आंवला को देख कर गदगद हुए जो अब विशाल वृक्ष का रूप लेने लगा है जहां पर श्रद्धालु गण नित जल डाल कर पूजा पाठ करते हुए रक्षा सूत्र मौली धागा बांध कर पूजा पाठ करने लगे हैं।

इस..*स्वछता अभियान टीम* के प्रमुख अध्यक्ष प्रेमचंद साहू, संयोजक हर्षदेव साहू, उपाध्यक्ष देवेश साहू, सनत साहू, गुलाब साहू, डॉ मेघेश साहू,भूपेंद्र साहू, शैलेन्द्र साहू,इंद्रजीत पात्रा, मिथुन दास,ज्ञानिक साहू, श्रवण साहू, विनय साहू,ऋतू ताम्रकार, सरोज साहू, आदि शामिल होकर इस कार्य को अंजाम दिए!*बोरसी से वार्डवासी*मनोज यादव, बबलू यादव, डोमार ठाकुर, लकेश्वर साहू, दशरथ साहू, कौशल निर्मलकर, योगेश यादव, लोकनाथ यादव, प्रेम यादव, जयप्रकाश,*स्वच्छता मित्र**स्वच्छ धरा समिति भिलाई* आदि इस शामिल हुए!

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular