Tuesday, December 24, 2024
spot_img
12.1 C
Delhi
Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeरोजगारत्रिपक्षीय वार्ता से निकला हल, आंदोलन फ़िलहाल टला , तीन चरणों के...

त्रिपक्षीय वार्ता से निकला हल, आंदोलन फ़िलहाल टला , तीन चरणों के बैठक के बाद बनी सहमति एसीसी (अडानी) के खिलाफ़ 25 जून का आंदोलन अभी स्थगित : कृष्ण कांत साहू पत्रकार

प्रेस विज्ञप्ति

त्रिपक्षीय वार्ता से निकला हल, आंदोलन फ़िलहाल टला

तीन चरणों के बैठक के बाद बनी सहमति एसीसी (अडानी) के खिलाफ़ 25 जून का आंदोलन अभी स्थगित

॥जामुल॥एसीसी सीमेंट (अडानी) फ़ैक्ट्री जामुल में स्थानीय युवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराने व अन्य माँगों को लेकर ईश्वर उपाध्याय के नेतृत्व में 25 जून, मंगलवार से होने वाले “रोज़गार सत्याग्रह आंदोलन” को फ़िलहाल स्थगित कर दिया गया है। आंदोलन के पूर्व प्रशासन के सकारात्मक पहल से प्रशासन प्रबंधन व ईश्वर उपाध्याय कि त्रिपक्षीय वार्ता तीन चरणों में आयोजित की गई।

जिसमें पहले चरण में शनिवार 22 जून को प्रशासन की ओर से केशव कोसले थाना प्रभारी थाना जामुल, एसीसी (अडानी) सीमेंट फै़क्टरी जामुल की ओर से HR हेड धर्मेश शर्मा व नगर वासियों की ओर से ईश्वर उपाध्याय के बीच थाना जामुल में सभी विषयों को लेकर चर्चा हुई, परन्तु सहमति नहीं बनी, दूसरी बैठक सोमवार 24 जून को आयोजित की गई जहाँ कुछ बिन्दुओं पर सहमति नहीं बन पायी, जिसके पश्चात् नगरवासी आक्रोशित हो उठे और आर पार की लड़ाई लड़ने एसीसी कालोनी सहित,एसीसी (अडानी) सीमेंट जामुल प्लांट के सभी गेटों में टेंट पंडाल व माइक की तैयारी करने लगे, नगर वासियों के बीच फैल रहे असंतोष और आक्रोश को देखते हुए ,शासन प्रशासन के उच्चाधिकारी तत्काल हरकत में आ गए, जिसके बाद 24 जून शाम को ही नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल ने बिगड़ते माहौल को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पावर हाउस में त्रिपक्षीय वार्ता बैठक आयोजित की जहाँ एसीसी (अडानी) सीमेंट फ़ैक्ट्री से धर्मेश शर्मा व नगरवासीयों की ओर से ईश्वर उपाध्याय उपस्थित रहे, बैठक में चार बिंदुओं पर सहमति बनी जिसके पश्चात् रोज़गार सत्याग्रह आंदोलन फ़िलहाल स्थगित कर दिया गया है ।

बैठक में इन विषयों पर बनी सहमति

1) संयंत्र में पूर्व से कार्यरत स्थानीय 28 युवाओं को प्राथमिकता से ड्यूटी उपलब्ध कराया जाएगा।

2) वर्तमान में जामुल के अन स्किल्ड स्थानीय युवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराया जाएगा

3) भविष्य में स्किल्ड, अन स्किल्ड या किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर संयंत्र प्रबंधन की ओर से जामुल के युवाओं के लिए पहले इश्तिहार जारी किया जाएगा, योग्यतानुसार उनकी भर्ती की जाएगी, आवश्यकतानुसार योग्य लोगों की पूर्ति नहीं कर पाने की स्थिति में जामुल के बाहर से लोगों को कम्पनी अवसर प्रदान करने स्वतंत्र होगी।

4) जामुल के विभिन्न मोहल्लों में एसीसी (अडानी) समय- समय पर मेडिकल कैंप आयोजित करेगी, जिसमें मेडिकल कैंप को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने व अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ दिलाने हेतु स्थानीय युवाओं की टीम भी इस हेल्थ कैंप में स्वयं सेवक के रूप में नि:शुल्क सेवा देंगे ।

प्रशासन की ओर से कलेक्टर व एस. पी. सहित इनकी रही विशेष भूमिका केशव कोसले थाना प्रभारी, SDM लवकेश ध्रुव,
नगर पुलिस अधीक्षक हरीश पाटिल

प्रति
संपादक महोदय
सादर प्रकाशनार्थ

ईश्वर उपाध्याय
जामुल
99079-70007

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular