Wednesday, December 25, 2024
spot_img
13.1 C
Delhi
Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeBlogदुर्ग रीजन से कार्यपालन अभियंता सहित 12 अधिकारी कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त...

दुर्ग रीजन से कार्यपालन अभियंता सहित 12 अधिकारी कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त 🔸️ कृष्णकांत साहू पत्रकार

दुर्ग रीजन से कार्यपालन अभियंता सहित 12 अधिकारी-कर्मचारी हुए सेवानिवृत्तदुर्ग, 02 जुलाई 2024 – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग रीजन के विभागीय संचारण-संधारण संभाग दुर्ग में पदस्थ कार्यपालन अभियंता श्री ए.के.बिजौरा सहित रीजन के 12 अधिकारी/कर्मचारियों की सेवानिवृृत्ति पर संबंधित कार्यालयों द्वारा उन्हें प्रतीकात्मक भेंट एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गई।

इस अवसर पर मुख्य अभियंता श्री एम. जामुलकर ने जून माह में सेवानिवृत्त सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जीवन के नये अध्याय की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने श्री बिजौरा की तारीफ करते हुए कहा कि सरल, सहज एवं सौम्य व्यकितत्व के धनी श्री बिजौरा अपने कार्यों के प्रति बेहद ही समर्पित, सजग एवं तत्पर रहे। श्री जामुलकर ने सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यशैली की सराहना करते हुए उनके योगदान को कंपनी हित में बहुमूल्य निरुपित किया।

इसी प्रकार शहर वृत्त से निज सचिव श्रीमती उमा दुग्गल, संचारण-संधारण संभाग भिलाई से कार्यालय सहायक श्रेणी-एक डॉ दीपक दीवान एवं श्री बिन्ध्या बासिनी श्रीवास्तव, परिचारक श्रेणी-एक लाइन श्री भारत सिंह यादव एवं श्री राजेन्द्र कुमार चन्द्राकर, एसटीएम संभाग भिलाई से जुनियर सुपरवाईजर(टेस्टिंग) श्री मोहम्मद यूनूस, शहर पश्चिम संभाग भिलाई से लाइन सहायक श्रेणी दो श्री पूरन बहादूर भूजाल एवं कार्यालय सहायक श्रेणी एक कु.पुप्षा अब्राहम, शहर संभाग दुर्ग से परिचारक श्रेणी एक लाइन श्री डी.रतन कुमार, बालोद संभाग से लाइन सहायक श्रेणी दो श्री एम.अप्पा राव एवं वृत्त कार्यालय दुर्ग से भृत्य श्रीमती शालिनी वाहने को भावभीनी विदाई दी गई। अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता श्री एस.मनोज, श्री ए.के.लखेरा एवं श्री तरुण कुमार ठाकुर सहित समस्त कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता तथा अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त जनों को स्वस्थ, समृद्ध व संपन्न जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।समाचार क्र- 24/2024 Regard’sMaya ChandrakerPublicity OfficerCSPDCL, Durg

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular