“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत दाउ बाडा तालाब मे वृक्षारोपण किया गया
इस पुनीत कार्य हेतु श्री विनोद गावंडे, आर के सोनी ,रहमान ,आर पी गुप्ता, अफजल ,राजमणि पटेल ,सम्मुख राव, पी पटेल, विपिन प्रशांत चंद्राकर एवं विधायक प्रतिनिधि डिलेशवर जी ने सहयोग दिया ! विगत कई वर्षों से “हम साथ साथ है” ग्रुप वृहद वृक्षारोपण का कार्य करते आ रहा है एवं आदरणीय प्रधानमंत्री जी के अभियान के तहत लगातार पौधारोपण एवं उसका संरक्षण भविष्य में भी करता रहेगा !