🌺🙏प्रेस विज्ञप्ति🙏🌺
साहू समाज भिलाई नगर युवा साथियों के तत्वाधान में सुपेला चंद्रा मौर्या टॉकीज के सामने कर्मा चौक में कर्मा माता की खिचड़ी प्रसाद का वितरण प्रत्येक माह के कोई भी एक रविवार को किया जाना है
इसी तारतम्य में कल 14 जुलाई रविवार को वितरण किया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू,साहू समाज 7,8,9,10 इकाई अध्यक्ष देवेश साहू,युवा प्रकोष्ठ डॉक्टर शैलेन्द्र साहू, भूपेंद्र साहू,गुलाब साहू,यशपाल साहू,परस साहू,जितेंद्र साहू,क्रांति सेना भूषण साहू,प्रदेश संभाग सैयोजक देव कुमार साहू,वरिष्ठ ईश्वरी साहू,राम साय साहू, सामदेव साहू,छत्रपाल साहू,प्रेमचंद साहू के साथ महिला प्रकोष्ठ की उपस्थित रही ।