श्री सहस्त्रबाहु कल्याण समिति, भिलाई (ताम्रकार समाज) की ओर से वैशाली नगर से विधायक श्री रिकेश सेन जी से भेंट कर जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दी गई
व उज्ज्वल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई। भेंट कार्यक्रम में समिति के सचिव यशपाल ताम्रकार के साथ श्री रामसजीवन ताम्रकार, श्री महेश ताम्रकार, श्री नरेन्द्र ताम्रकार, श्री सुशील ताम्रकार, श्री शरद ताम्रकार, श्री तेजेन्द्र ताम्रकार, श्री दुर्गा प्रसाद ताम्रकार, श्री अशोक ताम्रकार, श्री जीवन लाल ताम्रकार, श्री विकास ताम्रकार एवं श्री काशी प्रसाद ताम्रकार मौजूद थे।