*अत्यंत वयस्त रोड पर गिरे हुए पेड़ को हटाया*
आने जाने वाले कई राहगीर उसे गिरे हुए पेड़ को निहारते रहे पर किसी ने उसे किनारे करने की जरूरत नहीं समझी घटना दुर्घटना कभी बताकर नहीं आता मुर्गा चौक से बीएसपी मैन गेट रोड पर बरसात में 3 दिन पहले पेड़ गिर गया था, जिससे दुर्घटना हो सकती थी पर्यावरण मित्र मंडल भिलाई द्वारा आज 12 सितंबर 2024 सुबह 6.00 बजे पेड़ को काट कर रोड को आवागमन के लिये सुरक्षित किया गया इस कार्य में पर्यावरण सुरक्षा मित्र संजय महाजन और द्वारका प्रसाद चौधरी ने सहयोग किया है
शिवराज टाइम्स महाजन और द्वारका प्रसाद जी के साथ ही उनके इस पूरे टीम क