Wednesday, December 25, 2024
spot_img
10.1 C
Delhi
Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeBlogबीएसपी कर्मचारियों को सीपीएफ टेंपरेरी लोन पर नहीं देना होगा ब्याज, ...

बीएसपी कर्मचारियों को सीपीएफ टेंपरेरी लोन पर नहीं देना होगा ब्याज, सिम देने की माँग🔸 कृष्णकांत साहू पत्रकार

प्रेस विज्ञप्ति :– बीएसपी कर्मचारियों को सीपीएफ टेंपरेरी लोन पर नहीं देना होगा ब्याज, सभी कर्मचारियों को सिम देने की माँग ।

आज दिनांक 14 सितंबर 2024 को भिलाई इस्पात मज़दूर संघ मान्यता प्राप्त यूनियन की बैठक भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक एवं मानव संसाधन संदीप माथुर एवं आई आर विभाग के साथ भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कोर कमेटी की आवश्यक मीटिंग सम्पन्न हुई ।यूनियन ने कर्मचारियों के समस्याओं को प्रबंधन के समस्त रखते हुए यह माँग किया कि आज कर्मचारियों के सभी कार्य ऑनलाइन द्वारा किया जा रहा है अत: बीएसपी के सभी कर्मचारियों को मोबाइल सिम एवं हैंडसेट उपलब्ध कराया जाए इस पर प्रबंधन ने यूनियन की इस मांग को स्वीकार करते हुए जल्द इसे पूर्ण करने का आश्वासन दिया । यूनियन ने कर्मचारियों के हित में सीपीएफ टेंपरेरी लोन पर ब्याज समाप्त करने माँग की जिसे प्रबंधन के द्वारा स्वीकार करते हुए इसे भी जल्द लागू करने का आश्वासन दिया गया, यूनियन का मानना है कि यह कर्मचारियों के हित में अहम फैसला है | लोन पर ब्याज समाप्त होने से कर्मचारियों को वर्तमान लोन प्रक्रिया की तुलना में किस्त की राशी में कमी के साथ लोन के दौरान सीपीएफ फंड में बदोत्तरी भी होगी | कैंटीन,विश्राम कक्ष एवं टॉयलेट की समस्याएं दूर करने नियमित निरीक्षण सरप्राइज़ चेकिंग करने, चिकित्सा विभाग में डॉक्टर एवं पैरामेडिकल की कमी से हो रही असुविधाओं को देखते हुए यूनियन ने मांग रखी कि जब तक HLL द्वारा मैन पावर सप्लाई का समस्या हल नहीं होता तब तक स्थानीय व्यवस्था के तहत मैनपॉवर कमी को प्रबंधन द्वारा पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया । आज के इस मीटिंग में मुख्य रूप से मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक श्री संदीप माथुर ,जे एन ठाकुर ,विकास चन्द्रा,रोहित हरीत,यूनियन की तरफ से महामंत्री चन्ना केशवलू, उपाध्याय सन्नी ईप्पन, डिल्ली राव, संयुक्त महामन्त्री वशिष्ठ वर्मा,प्रदीप पाल, गौरव कुमार उपस्थित थे |

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular