दुर्ग छ ग
अति प्राचीन सिद्ध पीठ श्री किल्ला मन्दिर तमेर पारा दुर्ग के स्वयंभू हनुमान जी का तृतीय प्रकट उत्सव आज दिनांक 30/09/2024 दिन सोमवार को धूमधाम से मनाया गया l
आज सुबह सात बजे से स्वयं भू हनुमान जी का रुद्र अभिषेक किया गया और हवन पश्चात महाआरती के बाद ब्राम्हण भोज और प्रसादी वितरण किया गया । तीन बजे महिला मंडल के द्वारा सस्वर सुंदर काण्ड का पाठ किया गयऔर शाम 7 बजे से भजन मंडली के द्वारा श्री किल्ला मंदिर प्रांगण में भजन की प्रस्तुति हुई । और उसके बाद भंडारा हुआ ।
जिसमे श्री किल्ला मंदिर तमेर पारा दुर्ग के समस्त भक्त गण , ताम्रकार महिला समिति , दुर्ग की आम जनता ने बहुत उत्साह से भाग लिया । उक्त आज के अभिषेक में अनिल पद्मिनी, आनंद सीमा शामिल हुए ।
उक्त जानकारी श्री द्रोण ताम्रकार सहसचिव किल्ला मन्दिर लोक न्यास तमेर पारा दुर्ग ने प्रदान किया ।
सादर प्रकाशनार्थ ।