Saturday, December 28, 2024
spot_img
16.1 C
Delhi
Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeBlog_अवैध गांजा तस्करों पर थाना रानीतराई पुलिस की कार्रवाई, आरोपी...

_अवैध गांजा तस्करों पर थाना रानीतराई पुलिस की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार 🔸 कृष्णकांत साहू पत्रकार

*प्रेस विज्ञप्ति* _अवैध गांजा तस्करों पर थाना रानीतराई पुलिस की कार्रवाई_

*गिरफ्तार आरोपी* -1.रामेश्वर प्रसाद साहू पिता लखन लाल साहू उम्र 38 वर्ष ग्राम बिलासपुर थाना सरसिवा जिला सारंगगढ़ (छ.ग.)2. जयन्त कुमार साहू पिता रामलाल साहू उम्र 27 वर्ष ग्राम बिलासपुर थाना सरसिवा जिला सारंगगढ़ (छ.ग.)3. देवेन्द्र कुमार साहू पिता मदन गोपाल साहू उम 23 वर्ष ग्राम बड़े मुड़पार थाना कोसीर जिला सारंगगढ़ (छ.ग.) *जप्ती* – 1.गांजा 5269 ग्राम 2 06 नग मोबाइल 3 एक मारूति बलेनो कार कुल कीमती – 9,10,000 *विवरण* – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दुर्ग जिला के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा जिला में नशे के विरुद्ध एक अभियान ” *संकल्प* ” “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” अभियान चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से आम जनता को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के साथ साथ नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में दिनांक 28/9/24 को थाना रानीतराई पुलिस को एक मुखबीर से सूचना मिला की उपरोक्त आरोपीगण अपने सफेद रंग के बलेनो कार में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा को रखकर तस्करी हेतु परिवहन कर रहे है । सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर कार्यवाही हेतु थाना रानीतराई की पुलिस टीम रवाना होकर मुखबिर के बताए अनुसार रोड में नाकाबंदी कर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले उपरोक्त आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से उपरोक्तानुसार मादक पदार्थ गांजा को बरामद कर ndps एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular