Saturday, December 28, 2024
spot_img
16.1 C
Delhi
Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeBlogभिलाई नगर 04 अक्टूबर 2024:- स्वर्गीय वीरा सिंह की पांचवी पुण्यतिथि पर...

भिलाई नगर 04 अक्टूबर 2024:- स्वर्गीय वीरा सिंह की पांचवी पुण्यतिथि पर खुर्सीपार के गुरुद्वारा को सप्रेम भेट किया 15 किलो वाट का सोलर बिजली पैनल और 500 लीटर आरो वाटर कूलर…🔸️ कृष्णकांत साहू पत्रकार

भिलाई नगर 04 अक्टूबर 2024:- स्वर्गीय वीरा सिंह की पांचवी पुण्यतिथि पर खुर्सीपार के गुरुद्वारा को सप्रेम भेट किया 15 किलो वाट का सोलर बिजली पैनल और 500 लीटर आरो वाटर कूलर…

स्व सरदार दलबीर सिंह (वीरा सिंह) की पांचवी पुण्य तिथि के अवसर पर उन्हें स्मरण एवम नमन करते हुए खुर्सीपार स्थित बेबे नानकी गुरुद्वारा में आज बड़ी संख्या में सिख समाज के अलावा शहर के गणमानय नागरिकों ने उनकी स्मृतियों को याद वा सांझा किया सुबह गुरुद्वारा परिसर में सर्वप्रथम सुखमनी साहिब जी का पाठ और शाब्द कीर्तन वा अरदास के बाद गुरु का अटूट लंगर भी बटा

खुर्सीपार गुरुद्वारे को भी सोलर पैनल वा वाटर कूलर जो आज प्रदान किया गया है उससे लोगो को शीतल पे जल एवम बिजली की खपत में काफ़ी राहत मिलेगी गुरुद्वारे का बिल 25000 से जायदा आता था जिससे इंद्रजीत के द्वारा सोलर पैनल लगा के इस समस्या से निजाद दिला दिया गया है मेरे मन की बात है की सिख नौजवान युवक एक बड़ा संगठन बनाकर सिख परिवार के भाई बहनों की मदद के लिए आगे आए जैसे की सिख परिवार के बच्चे बच्चियों का सामूहिक विवाह उत्कृष्ट खिलाड़ी जो की इंडिया लेबल को प्राजेंड कर रहे है पैसे के अभाव में वे खेल नहीं पा रहे है ऐसे लोगो को समाज के युवा इन प्रतिभाओं को आगे बढ़ाए श्रमिक क्षेत्र में रहने वाले सिख परिवार जो लंगर की वेवस्था नही कर पा रहे उनकी भी मदद युवा वर्ग करे सभी युवा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को भरोसे में लेकर इन सारे कार्य को अंजाम दे बाबा जी की मेहर इंद्रजीत वा उनके परिवार पर बनी रहे।

वार्ड 42 के पार्षद विनोद सिंह ने स्वर्गीय वीरा सिंह की स्मृति में घोषणा की गुरुद्वारा बेबे नानकी प्रबंधक कमेटी को डी फ्रीजर वा गुरुद्वारा परिसर में पेवर ब्लॉक लगाने की घोषणा की पार्षद विनोद ने बताया कि अपने वार्ड के सभी धार्मिक स्थलों में विकास कार्यों की निधि वे लगातार खर्च कर रहे है इसी कड़ी में वे इस कार्य को करेंगे

: भाजपा नेता वा पूर्व सभापति राजेंद्र अरोरा ने स्वर्गीय वीरा सिंह को स्मरण वा नमन करते हुए कहा की वे हमारे भाई थे मैं उनके साथ पहली क्लास से पढ़ा लिखा साथ में बड़ा हुआ हु समाज के हर सेवा भाव में स्वर्गीय वीरा सिंह वा उनके पुत्र इंद्रजीत का समाज के हर सेवा कार्य में बड़ा योगदान है कैंप गुरुद्वारे की छत ढलाई के कार्य में 23 टन से अधिक लोहा एवम अन्य जरूरी निर्माण सामग्री उनके द्वारा प्रदान की गई है आगमी 5 अक्टूबर को दूसरी मंजिल के छत ढलाई के कार्य में भी इंद्रजीत का बड़ा: योगदान है स्वर्यगीय वीरा सिंह की स्मृति में बनाया गया अस्पताल आज कई जरूरत मंद असहाय लोगों का सहारा बनकर उन मरीजों •को नया जीवन प्रदान कर रहा है अभी हाल ही में एसबीएस हॉस्पिटल को सेवा कार्य के लिए धनवंतरी सम्मान 2024 SSB (श्री बीरा सिंह हॉस्पिटल) सम्मानित भी किया गया है सन्ना ब्लड बैंक के सुरज साहू हरजिंदर सिंह एवम उनकी टीम के द्वारा नि शुल्क बी पी शुगर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे लोगो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिए।
: गुरुनाम ने आगे कहा की अपने पिता जी के प्रेरणा से ही

  • इंद्रजीत सेवा वा कीर्ति के कार्यों को लगातार आगे बढ़ा रहे है

और गुरु घर की सेवा कर रहे है गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी

इंद्रजीत उनकी माता कुलवंत कौर वा समाज सेवी मलकीत

सिंह के द्वारा की जा रही सेवा के आभारी है इंद्रजीत इसी तरह

समाज की सेवा करते रहे यही ईश्वर से हम कामना करते है

स्वर्गीय वीरा सिंह की पत्नी कुलवंत कौर वा उनके पुत्र इंद्रजीत सिंह (छोटू भैया) उनके परिवार के तरफ से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को अपने पिता के स्मृति में 15 किलो वाट का सोलर बिजली पैनल एवम 500 लीटर का आरो एवम कूलिंग सिस्टम

  • वाटर कूलर सप्रेम भेट की समाजसेवी गुरुनाम सिंह ने स्वर्गीय वीरा सिंह को याद करते हुए कहा कि अपने पिता के दिए हुए संस्कार को उनके पुत्र इंद्रजीत सिंह सेवा समाज हित के सभी कार्यों को उनके पुत्र बखूबी निभा रहे है इस गुरुद्वारा के रंग रोगन फालसीलिंग पीओपी के कार्य जिसकी लागत साढ़े चार लाख रुपए के सेवा कार्यों को उनके पुत्र द्वारा सहर्ष स्वीकार करते हुए पूरा कराया जा रहा है।

शिवराज टाइम्स परिवार की ओर से भावना पूर्ण श्रद्धांजलि💐🙏

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular