Saturday, December 28, 2024
spot_img
15.1 C
Delhi
Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeBlogगांधी जयंती के दिन हुआ स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अमिताभ भट्टाचार्य का सम्मान

गांधी जयंती के दिन हुआ स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अमिताभ भट्टाचार्य का सम्मान

शिवराज टाइम्स / डेस्क

कई वर्षों से लगातार स्वच्छता के लिए कार्य एवं सोशल व प्रिंट मीडिया के माध्यम से अन्य लोगों को जागरूक करने हेतु नगर पालिका निगम भिलाई के 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन “स्वच्छता ही सेवा है” स्वच्छता पखवाड़ा समापन 2024 के अवसर पर वैशाली नगर विधायक आदरणीय रिकेश सेन जी एवं आयुक्त बजरंग दुबे व मंच पर उपस्थित अतिथियों ने स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अमिताभ भट्टाचार्य को सम्मानित किया !


भिलाई ,अमिताभ भट्टाचार्य ने सम्मानित होने के बाद कहा कि सम्मान इसलिए भी जरूरी होता है क्योंकि आपके द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्यों से समाज में और भी लोग आपको देखकर आपका अनुसरण करते हैं मुझे याद है की भिलाई शहर के एक कॉलोनी में मुख्य मार्ग पर एक समय जहां कचरो का अंबार हुआ करता था वहां मैंने एवं उस समय के पार्षद एवं कुछ जागरूक लोगों एवं साथियों ने मिलकर उस जगह की तस्वीर ही बदल दी और यह तस्वीर एवं बदलाव नगर पालिका निगम के अधिकारियों के मार्फत दिल्ली तक गई थी ,जो एक मिसाल बनी !
उन्होंने कहा कि मैं कई वर्षों तक होटल में महाप्रबंधक एवं वाइस प्रेसिडेंट के विभिन्न पदों पर रहा, इस दौरान बड़े होटल से निकलने वाले गीले कचरे का निष्पादन किस अच्छे तरीके से होना चाहिए, जिससे वहां की स्वच्छता और साथ-साथ वेस्ट से बेस्ट बनाने के लिए भी हमें देखकर लोग प्रेरित हुए, ऐसा कार्य हमने किया! उस दौरान एनजीटी की टीम एवं उस समय के कलेक्टर आदरणीय श्री अंकित आनंद जी ने मेरा प्रेजेंटेशन देखा एवं मेरे कार्यों को सराहा ! उसके बाद से बड़े दर्ज की होटल में गीले कचरे का खाद बनाया जाने लगा !
उन्होंने कहा कि अच्छा लगता है जब किए गए आपके सराहनीय एवं अनुकरणीय कार्यों को सम्मान मिलता है तो भविष्य में भी ऐसे अनुकरणीय कार्य करने हेतु व्यक्तित्व आगे आता है !

मुझे मालूम है की शहर में अभी स्वच्छता को लेकर बहुत कार्य करने हैं , दरकार है अच्छे लोगों की टीम की ,जो नगर पालिका निगम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करें और भिलाई शहर को पूरे देश में अव्वल स्थान पर ले कर जाए !

उन्होंने स्वच्छता सम्मान 2024 से सम्मानित करने पर भिलाई नगर पालिका निगम का आभार व्यक्त किया !

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक रिकेश सेन, नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, एमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू, चंद्रशेखर गंवई, लालचंद वर्मा, पार्षदगण, आयुक्त बजरंग दुबे, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी एवं पी आर ओ अजय शुक्ला एवं स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली मुख्य रूप से उपस्थित थे !

अमिताभ भट्टाचार्य स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर भिलाई
910983322

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular