Friday, December 27, 2024
spot_img
14.1 C
Delhi
Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeBlogसियान वेलफेयर एंड ग्रीन केयर सोसायटी के तत्वाधान में *"सार्वजनिक दशहरा उत्सव...

सियान वेलफेयर एंड ग्रीन केयर सोसायटी के तत्वाधान में *”सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति”* द्वारा 12/10/24 को शाम 6 बजे दुर्गा नगर पश्चिम के दशहरा मैदान में रावण दहन, आतिशबाज़ी का कार्यक्रम आयोजित 🔸️ धर्मेंद्र सोनी अध्यक्ष

प्रेस विज्ञप्ति :- सियान वेलफेयर एंड ग्रीन केयर सोसायटी के तत्वाधान में *”सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति”* द्वारा 12/10/24 को शाम 6 बजे दुर्गा नगर पश्चिम के दशहरा मैदान में रावण दहन, आतिशबाज़ी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ~ श्री नीरज पाल जी , (महापौर – भिलाई नगर निगम )विशिष्ट अतिथि ~ श्री आदित्य सिंह जी , पार्षद व एम.आई.सी. मेंबर- भिलाई नगर निगमअतिथि ~ श्री आनंद सिंघानिया जी, अविनाश ग्रुप, छ. ग.अतिथि ~ श्री अजय चौहान, चौहान हाउसिंग ग्रुप,भिलाईअतिथि ~ श्री गिरवर बंटी साहू जी (सभापति – भिलाई नगर निगम )अतिथि ~ श्री यशवंत साहू जी (फाउंडर~ भिलाई टाइम्स )अतिथि ~ श्री इंद्रजीत सिंह जी (HTC~ भिलाई )अतिथि ~ श्री अतुल देशलहरा जी, (दिनेश ज्वेलर्स, भिलाई)सह अतिथि ~ श्री प्रदीप श्रीवास्तव जी, ( गौरव बिल्डकॉन, भिलाई)सह अतिथि ~ श्री चंद्रेश अग्रवाल जी ( आशियाना बिल्डर्स, भिलाई )सह अतिथि ~ श्री शिवराज ताम्रकार जी, शिवराज टाइम्स तथा अध्यक्षता श्री जी. कृष्ण कुमार जी करेंगे। टॉप म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार धार्मिक और फ़िल्मी गानों पर रंगारंग प्रस्तुति देंगे शानदार अकाशिय आतिशबाजी का भी आयोजन होगा। लगभग 35 फुट ऊंचे रावण का निर्माण थनौद के कलाकारों द्वारा किया गया है।आयोजन के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सोनी जी व सयोजक श्री महेंद्र कुमार ने बताया की श्री राम जी के पूजा अर्चना से कार्यक्रम का सुभारम्भ किया जायेगा।..धर्मेंद्र सोनी ( अध्यक्ष ) मोब. 9329897876, 9039881008

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular