*विधायक जी के नाम खुली चिट्ठी पूरा पढ़ें:-* *नमस्कार प्रिय मित्र**वैशाली नगर के नायक !**महोदय जी,**सुपेला अंग्रेजी शराब दुकान हटवाने के लिए विधायक जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, आभार एवं शुक्रिया💐😊👍
**विधायक जी दिवाली आने वाली है और मैं जानता हूं आप अपनी जनता को उपहार स्वरूप लक्ष्मी गणेश जी की फोटो,फुलझरिया एवं फटाखे भेंट करते हैं!**कृपया यह सब ना करके अगर जल्द से जल्द एक फोन उस अधिकारी को फिर से लगा देते 24, 48 या 72 घंटे में सुपेला देशी शराब दुकान जहां अंग्रेजी शराब भी मिलता है उसे हटवाने/ स्थानांतरित करने का आदेश दे देते और दिवाली से पहले हटवा देते तो आपकी जनता इसे ही दिवाली का सबसे बड़ा उपहार समझेगी, सुपेला बाजार में यातायात ,आवागमन की समस्या का निदान एवं बाजार करना भी आसान हो जाता और श्रेय भी किसी दूसरे को नहीं मिलता आपके सिवाय!🤔**फोन खराब हो गया हो, बैलेंस खत्म हो गया हो, या फिर उस अधिकारी का नंबर डिलीट हो गया हो तो फिर बात अलग है!🤔**विधायक जी 90 दिन का इंतजार नहीं हो रहा है, हां अगर जहां स्थानांतरित करना है वह जगह बनकर तैयार नहीं हुआ है तो फिर आपका 90 दिन वाला शर्त सही है!🤔**निवेदक* *आपका एक सच्चा शुभचिंतक, सलाहकार, आलोचक, गरीब मित्र सुदामा अली !🙏*