भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन के द्वारा आज अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए संस्था के चालक सदस्य कृष्णा राम की माता श्रीमती उमा देवी सुभाष नगर खुर्सीपार भिलाई की उपस्थिति में छोटी बहन कुमारी सीमा के विवाह में एसोसिएशन के द्वारा 25000/ नगद सहयोग राशि दी गई ।
एसोसिएशन के संरक्षक प्रभुनाथ मिश्रा,महेंद्र सिंग, गनी खान ,गोपाल खंडेलवाल,सुधीर सिंह अध्यक्ष इंद्रजीत सिंग छोटू, कार्यकारणी अध्यक्ष अनिल चौधरी महासचिव मलकीत सिंग लल्लू उपाध्यक्ष बलविंदर सिंग दिलीप खटवानी कोषाध्यक्ष जोगा राव , लाला भैय्या , रिजजु सिंह , सुनील यादव , रमन राव वाजिद अंसारी, कमलेश्वर सिंग गुरप्रीत सिंग सोम सिंग मोनी सिंग एवं सदस्यों के द्वारा अपनी ओर से कुमारी सीमा को आशीर्वाद दिया एवं विवाह की शुभकामनाएं दी ।