Monday, December 23, 2024
spot_img
14.1 C
Delhi
Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeज़रा हटके"माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 150 स्कुली बच्चों को ठंड से...

“माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 150 स्कुली बच्चों को ठंड से बचने के लिए स्वेटर का वितरण निःशुल्क किया 🔸️ कृष्णकांत साहू पत्रकार

“माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 150 स्कुली बच्चों को ठंड से बचने के लिए स्वेटर का वितरण निःशुल्क किया गया

समाज सेवा के क्षेत्र में बहुत ही कम समय में अपनी अलग पहचान बनाने वाली संस्था माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 02 दिसम्बर 2024 श्री चंद्रशेखर आजाद शिक्षा समिति, मरोदा स्टेशन में संचालित आजाद उच्च. माध्यमिक विद्यालय और शांति कॉन्वेंट स्कूल के 150 विद्यार्थियों को माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट एवं शाला परिवार द्वारा स्कुली बच्चों में निःशुल्क स्वेटर का वितरण किया गया।

समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली संस्था माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट ने न केवल “लिबास” के माध्यम से कपड़ो का वितरण किया हैं वरन् जरूरत पड़ने पर बरसात में बरसाती एवं छातो, गर्मी में पंखे एवं चप्पल, जरूरतमंद छात्रों को सायकल आदि का वितरण किया हैंमाँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. मिठू ने बताया कि निरंतर स्वच्छता अभियान, श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रो में कैरियर, निर्माण जैसे कार्यों से जुड़ी संस्था समाज की बेहतरी के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

संस्था माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल समाज में व्याप्त बुराईयों के विरूद्ध जैसे की नशा मुक्ति कार्यक्रम, महिला उत्पीड़न कार्यक्रम, पढ़ाई के प्रति लोगों मे जागरूकता कार्यक्रम आदि का संचालन भी ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर किया जाता है। आगे चर्चा करते हुए संस्था के फाउन्डर मेम्बर डॉ. संतोष राय ने बताया कि माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य किये जाते है साथ ही साथ अनेक ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता है जिसमें गरीब एवं निम्न वर्ग के लोगों को अधिक से अधिक फायदा पहुँचाया जा सके एवं उनका किसी न किसी प्रकार से सहयोग किया जा सके।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular