कारवा मेलोडी स्टार्स की धमाकेदार प्रस्तुति “गोल्डन मेमोरीज़ ऑफ़ बॉलीवुड: सीज़न 1” का आयोजन 7 दिसंबर को शानदार संपन्न
भिलाई: कारवां मेलोडी स्टार्स द्वारा आयोजित “गोल्डन मेमोरीज़ ऑफ़ बॉलीवुड: सीज़न 1” का बहुप्रतीक्षित आयोजन 7 दिसंबर 2024 को एसएनजी ऑडिटोरियम, स्ट्रीट 29, सेक्टर 4, भिलाई में बहुत ही शानदार हुआयह कार्यक्रम हिंदी सिनेमा के सदाबहार गीतों को समर्पित, जिन्होंने दशकों से हर पीढ़ी के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है। “गोल्डन मेमोरीज़ ऑफ़ बॉलीवुड” श्रोताओं को उन सुनहरे दिनों में ले गया जब गीतों में गहराई, भावनाओं की सजीवता और धुनों का जादू हुआ करता था।कार्यक्रम की शुरुआत एक विशेष वीडियो प्रस्तुति से हुआ, जो दर्शकों को हिंदी फिल्म संगीत की विकास यात्रा पर लेकर गया। इसके बाद, कारवां मेलोडी स्टार्स के गायकों द्वारा सदाबहार गीतों की मधुर प्रस्तुतियां दी.
इस सुरीली संगीत संध्या को सुनने और देखने अमिताभ भट्टाचार्य जी स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर ,अजय चक्रवर्ती जी, रंजीत सिंह भाटिया बिजनेसमैन, पत्रकारो सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए
कार्यक्रम की कुछ झलकियां वीडियो में देखें💥
वीडियो देखने के लिए