प्रेस विज्ञप्ति – समावेशी शिक्षा अंतर्गत साइटसेवर्स इंडिया द्वारा दुर्ग जिले के समस्त बी.आर.पी. एवं स्पेशल एजुकेटर हेतु चार दिवसीय (दिनांक 4 से 7 दिसंबर 2024) ब्रेल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया – यह आयोजन होटल रोमन पार्क जिला– दुर्ग (छत्तीसगढ़) में दिनांक 4 से 7 दिसंबर 2024) किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं राज्य गीत के माध्यम से की गई। ब्रेल प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रतिभागियों को समावेशी शिक्षा की अवधारणा, दृष्टिबाधित एवं अल्प दृष्टिबाधित बच्चों की पहचान, शिक्षा में आने वाली समस्याएं एवं समाधान इत्यादि पर विस्तृत चर्चा करते हुए ब्रेल लिपि के आविष्कारक, ब्रेल की पद्धति के संबंध में चर्चा करते हुए इंग्लिश, हिंदी ब्रेल, गणितीय उपकरण अबेकस एवं टेलर फ्रेम संबंधी परिचय तथा अभ्यास का कार्य करवाया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले के बीआरपी एवं स्पेशल एजुकेटर को मास्टर ट्रेनर्स के रूप में तैयार किया जाना रहा। प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर श्री करन सिंह सिसोदिया, राज्य तकनीकी सलाहकार (समावेशी शिक्षा) एवं श्री महावीर सेन (जिला समावेशी सुविधाकर्ता,महासमुंद) रहे। इस अवसर पर जिले के जिला मिशन समन्वयक श्री सुरेंद्र पांडे, अतिरिक्त जिला परियोजना सामान्यक श्री जे. मनहरण, सहायक कार्यक्रम समन्वयक (समावेशी शिक्षा) श्री इंद्र कुमार रामटेके, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री गोविंद साव एवं संकुल केंद्र समन्वयकों द्वारा प्रशिक्षण का जायजा लिया गया। अधिकारियों द्वारा साइटसेवर्स इंडिया के द्वारा आयोजित किए गए इस प्रशिक्षण हेतु आभार एवं सराहना व्यक्त की गई तथा साथ ही भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित करवाने हेतु सुझाव दिए। साइटसेवर्स इंडिया के द्वारा जिले से पधारे सभी अधिकारियों को सम्मान प्रतीक के रूप में पौधे भेंट किये गए। प्रशिक्षण के अंतर्गत इंग्लिश एवं हिंदी ब्रेल के अंतर्गत सभी प्रतिभागियों को अंग्रेजी वर्णमाला, छोटे-छोटे शब्दों का निर्माण, वाक्य का निर्माण इत्यादि से संबंधित अभ्यास कार्य किया गया जो कि प्रशंसनीय रहा अधिकारियों द्वारा यह भी बताया गया कि जिले में इस प्रकार के प्रशिक्षण की पहल साइटसेवर्स इंडिया के द्वारा की गई है जो कि प्रशंसनीय है। इससे पूर्व कभी भी इस प्रकार का प्रशिक्षण आयोजित नहीं हुआ है।
प्रशिक्षण के अंतिम दिवस पर जिला मिशन समन्वयक द्वारा साइटसेवर्स इंडिया को कार्यक्रम आयोजित करने हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की तथा साथ ही भविष्य में भी साइटसेवर्स इंडिया द्वारा समय-समय पर तकनीकी सहयोग प्रदान करने हेतु अपने विचार सभी प्रतिभागियों के समक्ष रखें। दुर्ग जिले के दृष्टिबाधित शिक्षक श्री अवतार सिंह गुप्ता को उनके विशेष शिक्षण कार्यों एवं उपलब्धियों हेतु सभी अधिकारियों द्वारा पौधा प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभी बी.आर.पी एवं विशेष शिक्षकों द्वारा साइटसेवर्स इंडिया के कार्य प्रणाली एवं प्रशिक्षण तकनीक को सराहा गया। समावेशी शिक्षा के एपीसी (समावेशी शिक्षा) श्री इंद्र कुमार रामटेके द्वारा प्रशिक्षण का मूल्यांकन किया गया तथा प्राप्त परिणामों के आधार पर उन्होंने कार्यक्रम को पूर्ण सफल बताया। इस प्रशिक्षण के द्वारा सभी प्रतिभागी अपने क्षेत्र में दृष्टिबाधित एवं अल्प दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चों की शिक्षा में भी योगदान प्रदान कर सकेंगे। *करन सिंह सिसोदिया राज्य तकनीकी सलाहकार समावेशी शिक्षा* 9887385234