*एस.डी.आर.एफ. दुर्ग
जिला- दुर्ग दिनांक 14/12/2024
कंट्रोल रूम दुर्ग के सुचना के अनुसार भट्टी थाना क्षेत्र सेक्टर 04 मैदान में बने गटर सकरे गढ्ढे में गाय फंस गई है।
जिला सेनानी
श्रीमान नागेंद्र कुमार सिंह महोदय जी के निर्देशानुसार एस.डी.आर.एफ की टीम रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर कड़ी मशक्कत के साथ एसडीआरएफ के जवानों द्वारा गाय को बाहर निकाल के मालिक को सुपुर्द किया गया।
जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी
श्रीमान नागेंद्र कुमार सिंह
टीम प्रभारी धनीराम यादव
एवं एसडीआरएफ टीम
सेक्टर 4 पार्षद महोदया ईश्वरी नेताम एवं SDRF को भी शिवराज टाइम्स परिवार की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद 💐