Tuesday, December 24, 2024
spot_img
14.1 C
Delhi
Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeBlogबीएसपी कर्मियों को शीघ्र शुरू हो हायर पेंशन, बीएमएस का प्रयास -...

बीएसपी कर्मियों को शीघ्र शुरू हो हायर पेंशन, बीएमएस का प्रयास – चन्ना केशवलू.महामन्त्री भिलाई इस्पात मज़दूर संघ🔸️ कृष्णकांत साहू पत्रकार

प्रेस विज्ञप्ति
बीएसपी कर्मियों को शीघ्र शुरू हो हायर पेंशन, बीएमएस का प्रयास – चन्ना केशवलू.महामन्त्री भिलाई इस्पात मज़दूर संघ

भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मियों के हायर वेजेस पर पेंशन विषय पर ईपीएफओ रायपुर कार्यालय द्वारा तकनीकी कमी का हवाला देते हुए करीब करीब विषय को समाप्त कर दिया गया था, भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने उस विषय को टेकअप करके अपने उच्च नेतृत्व तथा सीबीटी मेंबर सुनकरी मल्लेशम जी के माध्यम से सीबीटी की बैठक में उठाया, जिससे ईपीएफओ द्वारा सकारात्मक कार्यवाही चालू हो गई है इसी विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन दिनांक 18 दिसम्बर शाम 6.30 बजे से भिलाई निवास के एमपी हाल में “पेंशन आन हायर वेजेस” विषय को लेकर सेमिनार रखा गया है जिसमें ईपीएफओ सीबीटी के केन्द्रीय ट्रस्टी श्रीमान सुनकरी मल्लेशम जी, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के साथ ही ईपीएफओ रायपुर कार्यालय के उच्च अधिकारियों की उपस्थिति होगी जिसमें वर्तमान में हायर वेजेस पर पेंशन के प्रगति की जानकारी के साथ ही पेंशन प्राप्त करने हेतु एक समय बद्ध कार्यक्रम पर चर्चा होगी.एवं मुख्य वक्ता श्री मल्लेशम द्वारा E P S 95 पर जानकारी दी जायेगी ।

उक्त कार्यशाला के तैयारी के संदर्भ में आज भिलाई इस्पात मजदूर संघ की बैठक भिलाई इस्पात भवन के कॉफी हाऊस में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष दिनेश कुमार पांडेय ने की उन्होंने उपस्थित यूनियन के सभी पदाधिकारीयों को बताया कि आज हम हायर वेजेस पर पेंशन प्राप्त करने की दिशा में काफी सफलता की ओर आगे बढ़ चुके हैं सभी का साथ रहा तो निश्चित रूप से जल्दी ही भिलाई में हायर वेजेस पर पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा, बैठक का संचालन संघ के महामन्त्री चन्ना केशवलू द्वारा किया गया ।उक्त कार्यशाला के तैयारीयों के लिए यूनियन के अध्यक्ष दिनेश कुमार पांडेय ने सभी कार्यकर्ताओं के बीच विभिन्न जिम्मेदारियां का बंटवारा किया.


आज की बैठक में संघ के उपाध्यक्ष सन्नी ईपपन, आई पी मिश्रा,जगजीत सिंह,सुधीर गडेवाल, संयुक्त महामन्त्री वशिष्ठ वर्मा,अनिल गजभिये,जोगिंदर कुमार, गौरव कुमार, कोषाध्यक्ष रवि चौधरी सचिव ए वेंकट रमैया,गंगा राम चौबे,संजय कुमार साकुरे,पूरन लाल साहू, अखिलेश उपाध्याय,राकेश उपाध्याय,आर के सोनी, राजेंद्र सिंह ठाकुर,भागीरथी चन्द्राकर, घनशयाम साहू,राजीव सिंह,विवेक सिंह,अनिल शुक्ला,कृष्ण मूर्ति,एवं कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित थे ।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular